नई दिल्ली: इस समय देश की विभिन्न जेलों में कैदियों की संख्या को लेकर सरकार चिंता में है. बता दें, बीते दिनों सर्वे में सामने आया था कि भारत की जेलों में कर्मचारियों से अधिक कैदियों की भीड़ है जो दिन प्रतिदिन भारतीय जेलों का बोझ बढ़ा रही है. इतना ही नहीं इस समय भारतीय […]
नई दिल्ली: इस समय देश की विभिन्न जेलों में कैदियों की संख्या को लेकर सरकार चिंता में है. बता दें, बीते दिनों सर्वे में सामने आया था कि भारत की जेलों में कर्मचारियों से अधिक कैदियों की भीड़ है जो दिन प्रतिदिन भारतीय जेलों का बोझ बढ़ा रही है. इतना ही नहीं इस समय भारतीय जेलों पर इतना दबाव है कि वहां सभी कैदियों के लिए काम भी नहीं है. इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार ने जेलों का बोझ कम करने के लिए विशेष योजना शुरू करने का फैसला किया है।
Centre to launch special scheme to provide financial support to poor prisoners: Home Ministry
Read @ANI Story | https://t.co/40PlJRgqFq#HomeMinistry #FinancialSupport #Prisoners pic.twitter.com/K7NV0BdMSU
— ANI Digital (@ani_digital) April 7, 2023
दरअसल कैदियों की भीड़ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है जिससे भारतीय जेलों में कैदियों की संख्या घटाने में मदद मिलेगी. केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि अब वह जेल में बंद गरीब लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. ये वो लोग हैं जो सजा पूरी हो जाने के बाद भी जुर्माना या जमानत राशि देने में सक्षम नहीं हैं.
शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सरकार के इस कदम से जेल में बंद गरीब कैदी जिनमें से अधिकांश किसी सामाजिक रूप से वंचित या निम्न शिक्षा और आय स्तर वाले समाज से आते हैं वह जेल से बाहर निकल सकेंगे. हितधारकों के परामर्श से गरीब कैदियों के लिए सहायता योजना की व्यापक रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया है।
गृह मंत्रालय के इस बयान के अनुसार केंद्र सरकार की योजना का लाभ गरीब कैदियों तक पहुंच सके इसलिए तकनीक आधारित समाधान तैयार किए जाएंगे, इसके लिए ई-प्रिजन प्लेटफॉर्म को भी मजबूत करने की तैयारी की जाएगी साथ ही जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण को मजबूत किया जाएगा। दूसरी ओर हितधारकों को संवेदनशील बनाया जाएगा और उनकी क्षमता पर जोर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि इस साल अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उन गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी, जो अपने दंड या जमानत राशि को वहन ना करने की वजह से जेल में अभी भी कैद हैं.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “