देश-प्रदेश

‘गाड़ी ना पलटने की जिम्मेदारी CM योगी की नहीं…’ अतीक को प्रयागराज लाने पर गिरिराज सिंह का बयान

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में उमेश पाल दोहरे हत्याकांड मामले में बाहुबली और माफिया नेता अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. इस मामले में उससे पूछताछ की जाएगी जहां अतीक को 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच तमाम तरह के राजनीतिक बयान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष की बयानबाजी पर तीखा वार किया है.

विपक्ष के बयान पर किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड इंस्पेक्टर नहीं है इसलिए वह आश्वासन नहीं दे सकते हैं कि जिस पुलिस वाहन में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को लाया जा रहा है, उसका वही हश्र नहीं होगा जो 2020 में विकास दुबे का हुआ था. याद हो साल 2020 में बिकरू कांड के बाद फरार चल रहा विकास दुबे पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था जिस बीच उसकी पुलिस वैन पलट गई थी. इस बीच कार से निकलकर जब विकास दुबे भाग रहा था तो एनकाउंटर में उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद गुजरात की साबरमती जेल से अतीक को भी सड़क के रास्ते ही लाया जा रहा है. इस दौरान यूपी पुलिस 36 घंटों के भीतर उसे प्रयागराज लेकर आएगी.

क्या बोले अखिलेश यादव?

यूपी पुलिस ने सुरक्षा के इंतज़ाम भी कर लिए हैं लेकिन विकास दुबे की तर्ज़ पर प्रदेश भर में बयानबाजी जारी है. पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तंज कसते हुए कहा था कि ‘ मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा कि गाड़ी पलट जाएगी, तभी उनके मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं.’

 

‘योगी यूपी के सीएम हैं, रोड इंस्पेक्टर नहीं…’

अब अखिलेश यादव के इस बयान पर केन्द्रीय मंत्री ने भी पलटवार किया है और कहा है, ‘ योगी आदित्यनाथ के मजबूत प्रशासन के कारण उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद को निश्चित रूप से अपनी जान का खतरा हो सकता है. लेकिन योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम हैं न कि रोड इंस्पेक्टर जो सुनिश्चित कर सके कि गाड़ी नहीं पलटेगी.’ उन्होंने एक समाचार चैनल से ख़ास बातचीत के दौरान कहा, ‘पुलिस वाहन के चालक का कर्तव्य है जिसमें अतीक अहमद को लाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गाड़ी नहीं पलटे.’

Riya Kumari

Recent Posts

5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, UP में कांटे की टक्कर

आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…

26 seconds ago

कब है उत्पन्ना एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और सही तिथि

नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…

3 minutes ago

UP Bypolls: चुनाव आयोग बोला पुलिस न उठाए बुर्का, अखिलेश अब…

उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…

31 minutes ago

महाराष्ट्र की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, बड़े सियासी महारथियों की प्रतिष्ठा दांव पर

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।

46 minutes ago

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

4 hours ago