नई दिल्ली: मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है. वहीं अलर्ट जारी करते हुए केंद्र सरकार ने ख़ास तौर पर एयरपोर्ट और अस्पतालों को सचेत रहने के लिए कहा है. बता दें, हाल ही में हुई राज्य सरकारों और केंद्र के साथ बैठक में सरदरगंज, राम मनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग अस्पतालो में डॉक्टर्स को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया हैं .
केंद्र सरकार मंकीपॉक्स वायरस को लेकर लगातार नज़र बनाए हुई है और इस वारयस को गंभीरता से लेते हुए इस पर बैठक और चर्चा भी की जा रही है. जानकरी के अनुसार एमपॉक्स से निपटने के लिए के लिए फिलहाल कोई निर्धारित उपचार नहीं है. वहीं जिन नागरिको को स्माल पॉक्स वैक्सीन लगाई गयी है उन्हें भी इस वायरस से खतरा है। इसका मतलब यह है कि स्माल पॉक्स वालो को भी मंकीपॉक्स वायरस हो सकता है इसलिए वह सावधान रहें। जानकरी में यह भी सामने आया है कि इससे पहले मंकीपॉक्स वायरस में जो विषाणु पाए गए थे और वर्तमान समय से बिलकुल अलग है. इस कारण सरकार की और से खास एहतियात बरती जा रही है.
विश्व भर में एमपॉक्स वायरस का असर देखा जा रहा है, जिसके चलते भारत सरकार सतर्क हो गई है. रिपॉर्ट के अनुसार, अभी तक एमपॉक्स के कुल 99,176 केस दर्ज किये गए है, जिसमें कुल 208 इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: WHO ने मंकीपॉक्स वायरस को लेकर दी चेतावनी, भारत रहे सावधान
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…