कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली कराने वाली IAS रिंकू दुग्गा को केंद्र सरकार ने किया जबरन रिटायर

नई दिल्ली: कुत्ते को घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करा चर्चा में आईं सीनियर आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को केंद्र सरकार ने जबरन रिटायर कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएएस अधिकारी के करियर रिकॉर्ड के आधार पर केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है.

कुत्ता घुमाने के लिए खाली कराया था स्टेडियम

बता दें कि रिंकू दुग्गा 1994 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उनके पति संजीव खिरवार भी 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईएएस दंपत्ति ने पिछले साल कुत्ते को घुमाने के लिए एथलीटों से स्टेडियम खाली करा दिया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश और उनके पति संजीव खिरवार को लद्दाख में स्थानांतरित कर दिया था.

ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर किया गया रिटायर

केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि आईएएस दुग्गा को ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर रिटायर किया गया है. उन्हें मौलिक नियम (एफआर) 56 (जे), केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत सेवानिवृत्त किया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार के पास किसी भी सरकारी कर्मचारी को रिटायर करने का अधिकार है, अगर ऐसा करना जनहित में है.

Tags

IAS officer compulsorily retiredIAS officer Rinku Dugga transferredias officers walking dogIAS Rinku DuggainkhabarRinku Dugga retirementRinku Dugga Thyagraj Stadium
विज्ञापन