Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्र सरकार ने जैश-ए-मोहम्‍मद के कमांडर आशिक अहमद नेंगरू को किया आतंकी घोषित

केंद्र सरकार ने जैश-ए-मोहम्‍मद के कमांडर आशिक अहमद नेंगरू को किया आतंकी घोषित

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य आशिक अहमद नेंगरू को कड़ा संदेश देते हुए आतंकी घोषित किया गया है. आशिक अहमद नेंगरू जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का खूंखार कमांडर है. कहा जाता है कि वह भी पुलवामा हमले के साजिशकर्ताओं में से […]

Advertisement
terrorist image
  • April 18, 2022 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य आशिक अहमद नेंगरू को कड़ा संदेश देते हुए आतंकी घोषित किया गया है. आशिक अहमद नेंगरू जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का खूंखार कमांडर है. कहा जाता है कि वह भी पुलवामा हमले के साजिशकर्ताओं में से एक था. जम्मू-कश्मीर में विभिन्न आतंकवादी घटनाओं में इसके शामिल होने के साक्ष्य भी मिले हैं.

सरकार ने कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आशिक अहमद नेंगरू जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने में शामिल है. यह केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी हमलों की कई घटनाओं के लिए भी जिम्मेदार है. मंत्रालय ने यह भी कहा है कि नेंगरू कश्मीर में आतंकी सिंडिकेट भी चला रहा है. फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर में कायम शांति भंग करने के लिए आतंकी हमले करने के खतरनाक अभियान में लगा हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब करना होगा आसान

देश की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बने जैश के कमांडर आशिक अहमद नेंगरू के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसे बेनकाब करना आसान हो जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि नेंगरू को आतंकी घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के प्रावधानों के तहत एक आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है.

 

यह भी पढ़ें

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव

Advertisement