केंद्र सरकार ने पोर्ट ब्लेयर का बदला नाम, अब 'श्री विजयापुरम' होगी पहचान

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है. अब पोर्ट ब्लेयर की पहचान श्री विजयापुरम के नाम से होगी.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर बताया अब अंडमान और निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम श्री विजयापुरम कर दिया गया है.अमित शाह ने लिखा कि पीएम मोदी के राष्ट्र को औपनिवेशिक छापों से मुक्ति दिलाने के पीएम मोदी के विजन से प्रेरित होकर हमने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजयापुरम रखने का फैसला किया है.

देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ करने का निर्णय लिया है।

‘श्री विजयपुरम’ नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को…

— Amit Shah (@AmitShah) September 13, 2024

आगे उन्होंने कहा कि पहले का नाम औपनिवेशिक विरासत का प्रतीक हुआ करता था. अब श्री विजयापुरम नाम स्वतंत्रता संग्राम में हासिल की गई जीत और अडमान निकोबार की अद्वितीय भूमिका का प्रतीक है.

Tags

hindi newsnarender modiport blairShri Vijaya Puram
विज्ञापन