केंद्र सरकार ने बैन किए पाकिस्तान से संचालित 14 मैसेंजर ऐप, देश की सुरक्षा के लिए बताया खतरा

नई दिल्ली। पाकिस्तान से संचालित 14 मैसेंजर ऐप को आज केंद्र सरकार ने बैन कर दिया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार पर इन ऐप्स को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप्स में वीचैट नाम का चर्चित ऐप भी शामिल है। देश […]

Advertisement
केंद्र सरकार ने बैन किए पाकिस्तान से संचालित 14 मैसेंजर ऐप, देश की सुरक्षा के लिए बताया खतरा

Vaibhav Mishra

  • May 1, 2023 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान से संचालित 14 मैसेंजर ऐप को आज केंद्र सरकार ने बैन कर दिया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार पर इन ऐप्स को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। बैन किए गए ऐप्स में वीचैट नाम का चर्चित ऐप भी शामिल है।

देश की सुरक्षा के लिए थे खतरा

ऐप्स को बैन करने के फैसले के बारे में केंद्र सरकार ने जानकारी दी है। सरकार ने कहा है कि इन ऐप्स से देश की सुरक्षा को खतरा था, जिसके मद्देनजर इन्हें बैन करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान से चलने वाले कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बैन किया था।

इन ऐप्स को किया गया है बैन

केंद्र सरकार ने जिन पाकिस्तानी ऐप्स को बैन किया है, उनमें क्रिपवाइजर, वीचैट, सेफस्विस, इनिग्रा, मीडियाफायर, विक्रमे, नैंडबॉक्स, ब्रायर, आईमो, कोनियन, इलेमेंट, जंगी एंड थ्रेमा और सेकेंड लाइन शामिल है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ये कार्रवाई की गई है। इन ऐप्स के जरिए जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी सरहद पार बैठे अपने आकाओं से संपर्क साधते थे।

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल

Advertisement