नई दिल्ली. 7th pay commission: इस साल त्योहारों की शुरुआत में भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को सरकार की ओर से तोहफा मिलने जा रहा है. रेल कर्मियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा. केंद्रीय कैबिनेट ने रेलवे के मान्यता प्राप्त फेडरेशन के साथ हुई वार्ता के बाद ये फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार सभी कर्मियों को 17,951 रुपये का बोनस दिया जाएगा. दरअसल साल 2017-2018 के लिए कर्मचारियों को उत्पादकता-लिंक बोनस के रूप में रेलवे बोर्ड ने उन्हें 78 दिनों के बोनस दिए जाने का प्रस्ताव रखा था. ये बोनस नॉन गेजेटेड कर्मचारियों के लिए ही है. साथ ही आरपीएफ यानि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) के कर्मचारी इसमें शामिल नहीं होंगे
गौरतलब है कि जल्द ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. वहीं 2019 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में इस बोनस को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताते चले कि रेल कर्मचारियों को हर साल दशहरा से पहले 12.26 लाख का बोनस दिया जाता है. रेलवे कर्मचारियों को मिलने वाले इस इस बोनस का आंकलन कर्मिक विभाग ने उनकी उपस्थिति के आधार पर किया है. खबर है कि 30 अप्रैल, साल 2017 और उसके बाद रिटायर हुए कर्मचारी भी इस बोनस का लाभ उठा सकेंगे.
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन के महासचिव एम रघुवाया ने बताया कि पिछले साल की तुलना में रेलवे ने इस बार 16 हजार करोड़ रुपये की कमाई की है. साथ ही माल ढुलाई से लगभग 1161 करोड़ टन की कमाई हुई है.
7th Pay Commission: इन 18 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा दीवाली का तोहफा, बढ़ेगी सैलरी
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…