केंद्र के विशेषज्ञों की टीम जोशीमठ पहुंची, कांग्रेस बोली- 'राष्ट्रीय आपदा घोषित करें सरकार'

जोशीमठ। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के जोशीमठ को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसके साथ ही जोशीमठ और उसके आस-पास के इलाकों मे निर्माण-कार्य पर रोक लगा दी गई है। प्रभावित इलाकों से लोगों को शिफ्ट करने के लिए भी केंद्र सरकार ने एक्शन प्लान तैयार किया है। केंद्र द्वारा भेजी गई विशेषज्ञों की टीम अभी जोशीमठ में ही है और वो हालात का जायजा ले रही है। इस बीच कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। इसके साथ राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।

परिवारों को मुआवजा दिया जाए

हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोशीमठ में आए संकट के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए। इसे राष्ट्रीय आपदा के रूप में लेकर जोशीमठ को दूसरी जगह बसाया जाना चाहिए। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को बद्रीनाथ की तर्ज पर मुआवजा दिया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने सीएम धामी से की बात

बता दें कि इससे पहले कल पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री ने दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर जोशीमठ की स्थिति की पूरी जानकारी मांगी है। पीएम ने प्रभावित नजरवासियों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों और समस्या के समाधान हेतु तात्कालिक और दीर्घकालिक कार्य योजना के बारे में जानकारी ली है।

सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है

बता दें कि जोशीमठ समेत दूसरे इलाकों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में इंडियन आर्मी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। गढ़वाल के कमिश्नर सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि प्रशासन लगातार सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संपर्क में है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

auli joshimathchamoli joshimathJoshimathjoshimath cracksjoshimath ladslideJoshimath landslidejoshimath landslide kese huwajoshimath landslide newsjoshimath landslide videojoshimath latest newsJoshimath newsjoshimath news todayjoshimath sinkingjoshimath to aulijoshimath tourismjoshimath uttarakhandjoshimath uttrakhandjotrimath joshimathland sinking in Joshimathlandslide in joshimathnarsingh temple joshimathsinking joshimath
विज्ञापन