नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है. सभी पार्टियां इसकी तैयारी भी शुरू कर चुकी है. तैयारियों के साथ-साथ विपक्षी दल सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर चुनावी वायदों को पूरा नहीं करने का आरोप लगा रही है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार में संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने एक निजी टेलीविजन समाचार चैनल से बात करते हुए समझाया कि लोगों के अकाउंट में 15 लाख रुपये आने लगे है. कांग्रेसी नेता आरपीएन सिंह के सवाल पर जवाब देते हुए महेश शर्मा ने एक फॉमूले के तहत बताया कि कैसे लोगों के अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा होने लगे हैं.
महेश शर्मा ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की उपलब्धियों का बधान किया. महेश शर्मा ने बताया कि साल 2014 से पहले तक देश में 14 करोड़ गैस कनेक्शन दिये गये. जबकि 2014 से अबतक 12 लाख लोगों को गैस कनेक्शन दिये जा चुके है. जो काम कांग्रेस सरकार ने पिछली 55 सालों में किया वह हम पिछले साढे चार में कर दिखाया है. नोटबंदी, जीएसटी, वन रैंक-वन पेंशन, फसल बीमा योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं मोदी सरकार ने शुरू की. पिछले एक साल के अंदर 22 लाख लोगों को रोजगार मिला. इन योजनाओं से जो लाभ आम लोगों को मिल रहा है वही 15 लाख रुपये है.
बताते चले कि 15 लाख रुपये बैंक खाते में आने का चुनावी वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान किया था. इस वादें के तहत कहा गया कि जो पैसा विदेशी बैंकों में काला धन के रूप में है, उसे भारत लाया जाएगा और भारतीयों के खाते में 15 लाख रुपये दिए जाएगे. प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत कर साढ़े चार से सरकार चला रही मोदी सरकार इस वायदे को पूरा नहीं कर सकी है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…