नई दिल्ली: कोरोना की ही तरह अब भारत में एक और वायरस की एंट्री हो गई है. यह वायरस H3N2 है जो धीरे-धीरे अब पूरे देश में अपने पैर पसार रहा है. अब तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से देश भर में दो लोग जान गंवा चुके हैं. जान गवाने वाले हरियाणा और कर्नाटक से हैं. स्थिति को देखते हुए पहले ही केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. इसी कड़ी में कल यानी शनिवार(11 मार्च) को H3N2 और सीजनल इन्फ्लूएंजा को लेकर नीति आयोग ने बैठक बुलाई है.
इस बैठक में देश में फ़ैल रहे नए घातक वायरस को लेकर स्थिति की समीक्षा की जाएगी. जहां ये देखा जाएगा कि सभी राज्यों की क्या स्थिति है और वह कौन से राज्य हैं जिन्हें केंद्र सरकार के सपोर्ट की जरूरत है. इस अहम बैठक में सभी राज्यों को जरूरी मदद मुहैया करवाने की भी योजना बनाई जाएगी. इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें केंद्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रायल ने देश भर में इस वायरस से हुई दो मौतों की पुष्टि भी की है.
रिपोर्ट्स की मानें तो जान गवाने वालों में पहला व्यक्ति कर्नाटक से है. जहां हासन में 82 वर्षीय व्यक्ति की H3N2 की वजह से मौत हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़, जान गवाने वाले किराए गौड़ा को 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान 1 मार्च को उनकी मृत्यु हो गई थी. उन्हें पहले से ही डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी. दूसरी ओर इस वायरस से जान गवाने वाला दूसरा व्यक्ति हरियाणा से है. बता दें, देश भर में अब तक इस वायरस के 90 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एच1एन1 वायरस के भी आठ मामले दर्ज़ किए गए हैं. पिछले कुछ महीनों की बात करें तो H3N2 वायरस के कारण देश भर में फ्लू के मामले भी बढे हैं. इसे ‘हांगकांग फ्लू’ के नाम से भी जाना जाता है जो अन्य इन्फ्लुएंजा सब-वेरिएंट की तुलना में अधिक शक्तिशाली है.
बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सोमवार को हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की। जिसमें एक्सपर्ट्स ने कहा कि देश में कोरोना के मामले तो कम हुए हैं, लेकिन फ्लू के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यह फ्लू कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। उन्होंने इससे बचने के लिए लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर जाने की सलाह दी है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…