Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DA बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्र कर्मचारियों को लग सकता है झटका, ये है मुख्य कारण

DA बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे केंद्र कर्मचारियों को लग सकता है झटका, ये है मुख्य कारण

नई दिल्ली। सरकार ने पिछले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. इस घोषणा के साथ ही सरकार ने डीए को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है. डीए बकाया को भी वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी थी, अब कर्मचारी जुलाई में डीए बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. […]

Advertisement
Inidian currency
  • April 22, 2022 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। सरकार ने पिछले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. इस घोषणा के साथ ही सरकार ने डीए को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया है. डीए बकाया को भी वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी थी, अब कर्मचारी जुलाई में डीए बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.

जुलाई में डीए बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार संशोधित किया जाता है. पहला संशोधन जनवरी से जून तक है. दूसरा जुलाई से दिसंबर तक है. मार्च में पहले डीए संशोधन की घोषणा की गई है. जुलाई में इसे फिर से संशोधित किया जाएगा. इस बीच महंगाई भत्ते के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं. अब तक जारी किए गए आंकड़ों से ऐसा लगता है कि अगले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की संभावना कम है.अभी अभी जनवरी और फरवरी के एआईसीपीआई इंडेक्स के आंकड़े आए हैं. इनमें दिसंबर 2021 की तुलना में गिरावट दिख रही है.

AICPI का आंकड़ा कितना गिरा?

दिसंबर 2021 में एआईसीपीआई का आंकड़ा 125.4 था. जनवरी 2022 में यह 0.3 अंक गिरकर 125.1 पर आ गया. इसके बाद फरवरी में भी 0.1 अंक की गिरावट आई थी. लगातार दो महीने की गिरावट के चलते जुलाई में महंगाई भत्ते में शायद ही बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है. अगर यह आंकड़ा इससे भी नीचे चला जाता है तो डीए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. डीए 124 से नीचे जाने पर भी स्थिर रखा जा सकता है.

इस तरह तय होते हैं एआईसीपीआई के आंकड़े

अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर तय किए जाते हैं. सूचकांक 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है. एआईसीपीआई का यह डेटा हर महीने के आखिरी वर्किंग डे पर जारी किया जाता है.

 

यह भी पढ़ें

ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा: बोरिस जॉनसन ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर


Advertisement