नई दिल्ली: मंगलवार (18 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. इस दौरान बैठक में नेशनल क्वांटम मिशन को मंजूरी मिल गई है. सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 पर भी इस बीच बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार यानी आज दिल्ली में प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है.
प्रेस कॉन्फ़्रेस में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि फ़िल्म जगत, कलाकारों और प्रशंसकों से जुड़ा हुआ निर्णय लिया गया है। बहुत समय से मांग थी कि पायरेसी पर कुछ किया जाए। आज कैबिनेट ने अनुमति दी है कि संसद के आने वाले सेशन में सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 लाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नेशनल क्वांटम मिशन के लिए मंजूरी भी दी है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 6,003 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है जिसकी समय सीमा 2023-24 से 2030-31 तक है.
वर्तमान समय में कंप्यूटर तकनीक में आए दिन कोई न कोई बदलाव आते रहते हैं इसी कड़ी में क्वांटम कंप्यूटिंग भी तेजी से बढ़ती तकनीक है जिसका प्रयोग काफी लाभदायक रहा है. आसान भाषा में इस तकनीक को समझने का प्रयास करें तो पुराने कंप्यूटरों के लिए जिन बातों को हल करना बेहद मुश्किल था और जिसमें समय लगता था इस तकनीक के आने के बाद वह सभी काम आसान हो जाएंगे. क्वांटम तकनीक भौतिकी (फिजिक्स) की एक शाखा है जिसे आज के कंप्यूटरों में इस्तेमाल होने वाली तकनीक से बेहतर माना जा रहा है.
अब तक इस तकनीक का प्रयोग काफी सफल रहा है जिससे कंप्युटिंग आसान हो गई है. साथ ही डाटा प्रोसेस करने और उसे जरूरत के हिसाब से तैयार करने में भी काफी आसानी होने लगी है. कंप्यूटर के जानकार इस बात को जानते होंगे कि आज के कंप्यूटर पारंपरिक कंप्यूटर बाइनरी 0 और 1 अवस्थाओं के रूप में जानकारी इकठ्ठा करते हैं जो प्रकृति के मूलभूत नियमों पर आधारित होते हैं. इसके उलट क्वांटम बड़ी गणना की अनुमति देता है जो जल्द से जल्द जटिल समस्याओं को भी हल कर सकता है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…