Biparjoy Cyclone: तूफान को लेकर केंद्र अलर्ट, रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाओं के प्रमुख से की बात

नई दिल्ली. समुद्री तूफान बिपरजॉय को लेकर केंद्र सरकार काफी अलर्ट है. तटीय इलाकों में काफी ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. इसको कई केंद्रीय मंत्री लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी भी हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. अब खबर सामने आई है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तीनों सेनाओं के प्रमुख से बिपारजॉय तूफान को लेकर बात की है.

अमित शाह ने रद्द किया तेलंगाना दौरा

बता दें कि कुछ ही घंटों में चक्रवात बिपारजॉय भारतीय तट से टकराने वाला है. इस चक्रवाती तूफ़ान को देखते हुए पहले ही सुरक्षा और आपदा प्रबंधन एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बता दें, बिपरजॉय गुजरात के मुहाने पर खड़ा है जिससे लड़ने के लिए विज्ञान, इंसानी हिम्मत और सामंजस्य तैयार किया जा रहा है. बहरहाल इस तूफ़ान को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपना तेलंगाना दौरा रद्द कर दिया है.

37 हजार लोगों को किया गया शिफ्ट

गौरतलब है कि, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि ये तूफान राज्य के 8 जिलों में व्यापक असर डालेगा। वहीं तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन में इस चक्रवात का किसी तरह का असर नहीं पड़े इसको लेकर सरकार, सेना और बाकी सुरक्षा एजेंसियों ने तटीय इलाकों से लगते 8 जिलों से करीब 37 हजार से अधिक लोगों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बनाए गए शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया है।

Tags

Arabian Seabiporjoybiporjoy cyclone live trackingcyclonecyclone arabian seacyclone biparjoycyclone biparjoy gujaratcyclone biparjoy livecyclone biparjoy live trackingcyclone biparjoy trackingcyclone biporjoy latest newscyclone biporjoy live locationcyclone in arabian seacyclone in arabian sea june 2023cyclone in gujaratCyclone in gujarat todayCyclone in Indiacyclone in mumbaicyclone livecyclone live biparjoycyclone live trackingcyclone mumbaicyclone newscyclone trackerCyclonic Stormgujarat coast on alertgujarat cyclonetrains cancelled cyclone biparjoyyellow alert
विज्ञापन