नई दिल्ली। साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में कल रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर आयोजित हो रहे एक हेलोवीन पार्टी के दौरान भगदड़ मचने से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हेलोवीन पार्टी में हुए इस दर्दनाक हादसे की वजह फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए आई भीड़ को बताया जा […]
नई दिल्ली। साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में कल रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर आयोजित हो रहे एक हेलोवीन पार्टी के दौरान भगदड़ मचने से 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हेलोवीन पार्टी में हुए इस दर्दनाक हादसे की वजह फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए आई भीड़ को बताया जा रहा है।
बता दें कि साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के इटावन में एक हैलोविन पार्टी का आयोजन हो रहा था। जिसको सेलिब्रेट करने के लिए 1,00,000 से ज्यादा की भीड़ आई हुई थी, पार्टी के दौरान चारों तरफ जश्न का माहौल था, लेकिन अचानक मची भगदड़ की वजह से वो मातम में बदल गया।
बताया जा रहा है कि भगदड़ के दौरान ढेर सारी लोगों की भीड़ एक संकरी गली से निकलने की कोशिश कर रही थी, जिसके कारण धक्का मुक्की होने लगी और लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर भागने का प्रयास करने लगे, लिहाजा इस भगदड़ में अब तक 151 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जिसकी संख्या आगे और भी ज्यादा हो सकती है।
गौरतलब है कि मारे गए लोगों में ज्यादातर युवा और वयस्क हैं। साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति ने इटावन में हुए इस हादसे के बाद राष्ट्रीय शोक की घोषणा की हैं। बता दें कि हेलोवीन फेस्टिवल अब तो ये दुनिया के कई हिस्सों मे सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन ये मुख्य रूप से दुनिया के कई पश्चिमी देशों में मनाया जाता है। कहा जाता है कि हेलोवीन की रात को चांद अलग अवतार में नजर आता है।