नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर हफ्ते भर में एक और खुशखबरी आ गई है. जहां उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी भी अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में गुरुवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका हुआ. खबरें […]
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर हफ्ते भर में एक और खुशखबरी आ गई है. जहां उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी भी अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में गुरुवार को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका हुआ. खबरें हैं कि जल्द दोनों सात फेरे ले सकते हैं. दोनों परिवारों के सदस्यों और खास दोस्तों के बीच एक इंटिमेट कार्यक्रम में रोका किया गया.
Heartiest congratulations to dearest Anant and Radhika for their Roka ceremony at the Shrinathji temple in Nathdwara. May Lord Shrinath ji’s blessings be with you always. #AnantAmbani pic.twitter.com/BmgKDFsPYh
— Parimal Nathwani (@mpparimal) December 29, 2022
बता दें इस सप्ताह मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर दूसरी खुशी आई है. हफ्ते भर पहले बेटी ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चे पहली बार घर पहुंचे थे. वहीं अब अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका के साथ रोका हुआ है. गौरतलब है कि अनंत अंबानी आकाश और ईशा के साथ ही रिलायंस समूह में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 10 अप्रैल 1995 अंबानी परिवार के छोटे शहजादे अनंत अंबानी जन्म हुआ था. अनंत रिलायंस ग्रुप में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अनंत को पिता मुकेश अंबानी ने रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार (Reliance New Energy Business) की कमान सौंपी है. फिलहाल, छोटे अंबानी रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर के पद पर हैं.
फरवरी 2021 में अनंत अंबानी को रिलायंस ओ2सी का डायरेक्टर बनाया गया था. अनंत इससे पहले जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शुमार थे. उन्होंने अपनी शिक्षा ब्राउन यूनिवर्सिटी से पूरी की है और अब वह पिता के कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.
18 दिसंबर साल 1994 में गुजराती परिवार में जन्मीं राधिका मर्चेंट बतौर क्लासिकल डांसर पूरी दुनिया में प्रसिद्द हैं. सेलेब्रिटी पार्टनर, बिजनेसमैन के साथ-साथ एक मीडिया फेस के रूप में भी उन्हें जाना जाता है.राधिका अपने पापा के बिजनेस में भी हाथ बंटाती हैं जहां उनके पिता एक जाने माने इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पिता एंकर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीईओ और चेयरमैन रह चुके हैं. राधिका को राइटिंग का भी इंटरेस्ट है. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में उन्होंने अपनी बैचलर्स की डिग्री ली है. इसके अलावा वह आठ सालों तक भरतनाट्यम डांस की ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं. आज वह बतौर क्लासिकल डांसर फेम कमा चुकी हैं.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार