CDS Of India: आज नए सीडीएस का कार्यभार संभालेंगे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

CDS Of India: नई दिल्ली। देश को आज नया सीडीएस मिल जाएगा। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान आज देश के सीडीएस के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही अनिल चौहान रक्षा विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। बता दें कि इससे पहले वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में […]

Advertisement
CDS Of India: आज नए सीडीएस का कार्यभार संभालेंगे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान

Vaibhav Mishra

  • September 30, 2022 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

CDS Of India:

नई दिल्ली। देश को आज नया सीडीएस मिल जाएगा। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान आज देश के सीडीएस के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही अनिल चौहान रक्षा विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। बता दें कि इससे पहले वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सैन्य सलाहकार के रूप में कार्यरत थे।

देश के नए सीडीएस को जानिए

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान के पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहने के दौरान पूर्वोत्तर में उग्रवाद में बहुत काफी कमी आई थी, जिसके परिणाम स्वरुप कई पूर्वोत्तर राज्यों में सेना की तैनाती में भी कमी आई। बीते साल मई में जनरल अनिल चौहान सेवानिवृत्त हुए थे।

कई अहम पदों को संभाल चुके हैं

लेफ्टिनेंट जनरल चौहान बतौर डीजीएमओ ऑपरेशन सनराइज के मुख्य शिल्पी थे, जिसके तहत भारतीय और म्यांमार सेना ने दोनों देशों की सीमाओं के पास उग्रवादियों के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाया था, इस अभियान में भारत को सफलता भी मिली थी। जनरल चौहान सेना में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं, इसके साथ ही वह अंगोला में संयुक्त राष्ट्र शांतिवाहिनी मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक भी रह चुके हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका

बता दें कि अनिल चौहान बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक की योजना से भी जुड़े थे, सर्जिकल स्ट्राइक में उनका बहुत बड़ा योगदान था। पूर्वी कमान ने जनरल चौहान के नेतृत्व में भारत-चीन सीमा पर राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने में अपना अभूतपूर्व साहस दिखाया था। इस नियुक्ति पर देश की नजर थी क्योंकि सीडीएस को ही तीनों सेनाओं को एकीकृत कमांड के तहत लाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement