Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CDS Bipin Rawat Last rites: बड़ी बेटी कृतिका देंगी जनरल बिपिन रावत को मुखाग्नि

CDS Bipin Rawat Last rites: बड़ी बेटी कृतिका देंगी जनरल बिपिन रावत को मुखाग्नि

नई दिल्ली. तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलिकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत को उनकी बड़ी बेटी कृतिका रावत मुखाग्नि देंगी. फिलहाल CDS जनरल रावत की अंतिम विदाई के लिए उनके घर के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी है. अब तक जनरल रावत को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के सीएम अरविंद […]

Advertisement
CDS bipin rawat last rites
  • December 10, 2021 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलिकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत को उनकी बड़ी बेटी कृतिका रावत मुखाग्नि देंगी. फिलहाल CDS जनरल रावत की अंतिम विदाई के लिए उनके घर के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी है. अब तक जनरल रावत को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कॉंग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

क्या करती है जनरल रावत की बेटियाँ

जनरल रावत और उनकी पत्नी की मौत के बाद उनके परिवार मे सिर्फ उनकी दोनों बेटियाँ ही है. जनरल रावत की बड़ी बेटी का नाम कृतिका रावत और छोटी बेटी का नाम तारिणी रावत हैं. फिलहाल बड़ी बेटी मुंबई में रहती है और छोटी बेटी तारिणी दिल्ली हाई कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रही हैं.

सेना से पुराना रिश्ता

CDS बिपिन रावत एक फौजी परिवार से आते थे. उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे. उनके परिवार की कईं पीढ़ियों ने खुद को सेना के लिए समर्पित कर दिया. बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत आर्मी से जुड़ी हुईं थी. साथ ही वो आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष भी रह चुकी थीं.बिपिन रावत और उनकी पत्नी के निधन के बाद अब परिवार में दोनों बेटियां ही हैं, जिन पर अब सारी जिम्मेदारी आ गई है.

 

यह भी पढ़ें:

CDS Gen Bipin Rawat’s Last Rites Live Updates: बरार स्क्वायर पहुंचा CDS बिपिन रावत का पार्थिव शरीर,17 तोपों से दी जाएगी सलामी

Prabhas Win Global Asian Celebrity Award प्रभास को मिला 2021 के टॉप ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी का खिताब, प्रियंका चोपड़ा है इस नंबर पर

 

Tags

Advertisement