नई दिल्ली. आज तमिलनाडु के कुन्नूर में बड़ा हादसा हो गया. यहाँ, भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 हेलिकाप्टर क्रैश ( CDS Bipin Rawat Helicopter Crash ) हो गया जिसमें, CDS बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे. हादसे में अब तक 11 लोगों के मरने की भी ख़बर सामने आ रही है. फिलहाल, सीडीएस बिपिन रावत […]
नई दिल्ली. आज तमिलनाडु के कुन्नूर में बड़ा हादसा हो गया. यहाँ, भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 हेलिकाप्टर क्रैश ( CDS Bipin Rawat Helicopter Crash ) हो गया जिसमें, CDS बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे. हादसे में अब तक 11 लोगों के मरने की भी ख़बर सामने आ रही है. फिलहाल, सीडीएस बिपिन रावत का तमिलनाडु के वेलिंग्टन अस्पताल में इलाज चल रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर क्रैश और सीडीएस बिपिन रावत पर आज ही संसद में बयान जारी करने वाले थे लेकिन अब इस मामले पर कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे.
तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के Mi-17V5 हेलिकाप्टर क्रैश होने के बाद से ही देश भर में शोक का माहौल है, हर कोई सीडीएस रावत की सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सीडीएस रावत के परिजनों से मिलने पहुंचे. वहीं हादसे के बाद से ही बिपिन रावत के जिले पौड़ी गढ़वाल के धारी मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
आधिकारिक रूप से इस विमान में 9 लोग सवार थे. यह विमान दिल्ली से सुलूर जा रहा था.विमान में सवार लोगों की सूची भी सामने आई है. इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांसनायक विवेक कुमार, लांसनायक बी साईं तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे.