कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय आए दिन चर्चा में बनी रहती है। सीडीओ सौम्या पांडेय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक दिव्यांग बुजुर्ग सड़क पर बैठा है और उसके बगल में सौम्या पांडेय बैठी हुई नजर आ रही है। इस दौरान किसी ने उनकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जो खूब वायरल हो रही ही।
ख़बरों की माने तो वायरल तस्वीर में दिख रहा दिव्यांग बुजुर्ग दोनों पैरों से विकलांग हैं। ये 40 किलोमीटर दूर अमरौधा नगर पंचायत में रहने वाले दिव्यांग बुजुर्ग की पहचान धनीराम नाम से हुई है। धनीराम को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसने समाज कल्याण विभाग में ट्राई साइकिल लेने के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए वो काफी दिनों तक सरकारी ऑफिस और अधिकारियों के लगातार ऐसे ही चक्कर लगाता रहा। शुक्रवार को फिर धनीराम मुख्यालय के विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग पहुंचा था जहां फिर उसे मायूसी हाथ लगी।
जब धनीराम मायूस होकर विकास भवन से घर के लिए निकल ही रहा था तभी मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की गाड़ी समाज कल्याण विभाग के ऑफिस के पास पहुंची। जब सीडीओ ने कठिनाइयों से चलते हुए धनीराम को देखा तो अपनी गाड़ी रुकवाई। जिसके बाद सौम्या पांडेय ने उनकी दुख भरी कहानी सुनी। सीडीओ को अपने साथ जमीन पर बैठा देख बुजुर्ग धनीराम की आंखे नम हो गई।
धनीराम ने सीडीओ को बताया कि उसने 3 महीने पहले इलेक्ट्रॉनिक साइकिल के लिए फॉर्म भरा था लेकिन उसे अभी तक साइकिल नहीं मिली है। इसपर सौम्या ने धनीराम को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने अधिकारी को आदेश दिए कि बुजुर्ग को त्वरित सरकारी योजना का लाभ दिया जाए।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…