सीबीएसई 12वीं के इकनॉमिक्स विषय का एग्जाम लीक होने के बाद हड़कंप मच गया था, जिसके बाद बोर्ड ने एग्जाम दोबारा आयोजित कराने के आदेश दिए थे. पहले कहा जा रहा था कि 10वीं गणित का एग्जाम भी दोबारा आयोजिक कराया जाएगा, लेकिन बाद में सरकार ने इससे इनकार कर दिया.
नई दिल्ली. सीबीएसई 12वीं के लीक हुए इकनॉमिक्स के क्वेश्चन पेपर मामले में हिमाचल प्रदेश से एक टीचर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य दो में एक क्लर्क और सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं। यह क्वेश्चन पेपर हाथ से लिखे प्रारूप में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएेप पर वायरल हो गया था, जिसके बाद सीबीएसई ने 12वीं के इकनॉमिक्स का पेपर दोबारा कराने के आदेश दिए हैं. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि 10वीं के गणित का पेपर भी दोबारा कराया जाएगा, लेकिन सरकार ने मंगलवार (3 अप्रैल) को कहा था कि गणित विषय के प्रश्न पत्र के कथित तौर पर लीक होने के बावजूद इसकी परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर कहा था, “सीबीएसई के कक्षा 10 के गणित के पेपर के कथित तौर पर लीक होने के प्रभाव के प्रारंभिक मूल्यांकन के बाद और छात्रों के सर्वोपरि हित को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने दिल्ली, एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) और हरियाणा में भी फिर से परीक्षा आयोजित न करने का फैसला किया है। इसलिए कक्षा 10 की परीक्षा दोबारा नहीं होगी।”
दूसरी ओर एचआरडी मिनिस्ट्री ने इस मामले में एक सात सदस्य समिति गठित की है, जो बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया की जांच करेगी. मंत्रालय द्वारा बनाई कमिटी अध्यक्षता पूर्व एचआरडी सचिव विनय शील ओबरॉय करेंगे. ओबरॉय प्रश्न-पत्रों के लीक को रोकने के मकसद से सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की जांच करेंगे. साथ ही वह परीक्षार्थियों तक बिना छेड़छाड़ के प्रश्न-पत्रों की पहुंच को सुनिश्चित करने की प्रणाली में सुरक्षा जांच से संबंधित सभी पहलुओं का परीक्षण करेंगे.
#CBSEPaperLeak: Three, including a teacher, clerk & support staff, arrested from Himachal Pradesh over the leak of XII class Economics paper which was leaked in handwritten form. pic.twitter.com/hcypTOUPzo
— ANI (@ANI) April 7, 2018
CBSE 10वीं के छात्रों को राहत, दोबारा नहीं होगा गणित का पेपर: सूत्र
CBSE पेपर लीक मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज