नई दिल्ली. सीबीएसई दसवीं के मैथ्स और 12वीं के इकनॉमिक्स का क्वेश्चन पेपर लीक होने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीएम ने लिखा, मुझे उन छात्रों के लिए बहुत दुख हो रहा है, जिन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी, जबकि उनकी गलती भी नहीं है. जो इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें सख्त सजा दी जानी चाहिए और जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. मैथ्स और इकनॉमिक्स के पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने कहा कि परीक्षाओं की तारीख और अन्य जानकारियां एक हफ्ते के अंदर उपलब्ध करा दी जाएंगी.
सीबीएसई 12वीं की इकनॉमिक्स की परीक्षा सोमवार और 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा बुधवार को हुई थी. कुछ निजी स्कूलों के टीचर्स ने सोमवार को पाया कि 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र के प्रश्न-पत्र, उस हस्तलिखित प्रश्न-पत्र से बिल्कुल मिल रहे थे, जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर घूम रहे थे. इसके बाद बोर्ड ने इन प्रश्न-पत्रों की परीक्षाएं दोबारा कराने का निर्णय लिया.
केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रश्न-पत्र लीक होने की पुष्टि करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस का विशेष जांच दल मामले की जांच कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रश्न-पत्र लीक के पीछे एक गिरोह है और सोमवार के बाद ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर तंत्र स्थापित करने का उन्होंने आश्वासन दिया. जावड़ेकर ने बताया, “सीबीएसई दोबारा हो रही परीक्षाओं के लिए नई तारीखों की घोषणा जल्द करेगा. सोमवार से हम लोग एक सुरक्षित तंत्र तैयार कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ लेगी. हम किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. जो कुछ भी हुआ है, हमें उसका दुख है.”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…