Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE Ek Bharat Shrestha Bharat: सीबीएसई स्कूल जून 2020 तक मनाएंगे एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

CBSE Ek Bharat Shrestha Bharat: सीबीएसई स्कूल जून 2020 तक मनाएंगे एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम

CBSE Ek Bharat Shrestha Bharat, CBSE School me karyakaram: सीबीएसई स्कूल जून 2020 तक एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम मनाए जाएंगे. सीबीएसई स्कूल एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में भाग लेंगे, एक कार्यक्रम जो पूरे वर्ष आयोजित किया जाएगा. सीबीएसई ने अपने सभी स्कूलों को जून 2020 तक एक भारत श्रेष्ठ भारत मनाने के लिए कहा है. इसमें बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
CBSE Online Teacher Training Program
  • November 23, 2019 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सीबीएसई स्कूलों में छात्र अपनी मातृभाषा और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषा में 100 वाक्य सीखेंगे. देश में अनेकता में एकता का जश्न मनाने के लिए सीबीएसई की पहल का हिस्सा है. सीबीएसई स्कूल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम में भाग लेंगे, एक कार्यक्रम जो पूरे वर्ष आयोजित किया जाएगा. सांस्कृतिक एकीकरण के उद्देश्य से, सीबीएसई ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दो (कुछ दुर्लभ मामलों में, यह तीन का समूह है) के समूहों में रखा है. कार्यक्रम की अवधि में प्रत्येक जोड़ी में स्कूल, बोर्ड की ओर से सुझाई गई विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने साथी राज्य की संस्कृति और विरासत और परंपरा से परिचित होंगे.

सीबीएसई के नोटिस में लिखा गया है, इन गतिविधियों से न केवल पार्टनर स्टेट का ज्ञान बढ़ेगा बल्कि पार्टनर स्टेट / यूटी के स्टूडेंट्स के बीच बॉन्डिंग की भावना भी विकसित होगी. राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों की जोड़ी 30 जून 2020 तक जारी रहेगी. सीबीएसई द्वारा सुझाई गई गतिविधियों को अतिरिक्त कक्षा की आवश्यकता के बिना स्कूल की नियमित गतिविधियों में एकीकृत किया जाना है. इन गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र, बैज, प्रशंसा पत्र आदि के रूप में प्रोत्साहन या मान्यता दी जा सकती है.

स्कूलों को गतिविधियों का एक रिकॉर्ड बनाए रखना आवश्यक है, जिसे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ (ईबीएसबी) कार्यक्रम के भाग के रूप में किया जाएगा और अंत में सीबीएसई पोर्टल पर कम से कम दो तस्वीरों और एक लघु वीडियो के साथ अपलोड करें. ये नवंबर 2019 से जून 2020 तक प्रत्येक माह चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में एकता दिवस (31 अक्टूबर) पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी. हाल ही में, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ समारोह आयोजित किया, जो 4 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव था. केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 क्षेत्रों के 2,375 छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

Also read, ये भी पढ़ें: AIIMS PG 2020 Mock Counselling Date: एम्स पीजी 2020 परीक्षा परिणाम के बाद कट ऑफ जारी, 2 दिसंबर से मॉक काउंसलिंग

UP Police Constable Document Verification Date: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी तारीख घोषित, चेक @ uppbpb.gov.in

OSSC Admit Card 2019 Released: ओएसएससी आयुष असिस्टेंट एग्जाम 2019 का एडमिट कार्ड जारी, www.ossc.gov.in पर करें चेक

Bihar Vidhan Sabha Group D Recruitment 2019: बिहार विधानसभा में 166 ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आए 5 लाख आवेदन, राज्य मंत्री ने कहा- सरकार क्या कर सकती है

Tags

Advertisement