नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र और 10वीं कक्षा के मैथ का पेपर लीक हो जाने के कारण दोनों एग्जाम दोबारा कराने का निर्णय लिया है. इस सूचना के बाद छात्रों और परिजनों में हड़कंप मच गया. इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पेपर लीक करने वाले की तलाश में लगी है इस बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोगों ने हास्यास्पद प्रतिक्रियाएं दी हैं.
पेपर लीक की खबरों के बीच सीबीएसई ने 28 मार्च को घोषणा की थी कि 10वीं कक्षा के मैथ और12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र का एग्जाम दोबारा कराया जाएगा. सीबीएसई ने परीक्षा फिर से लिए जाने के बारे में सर्कुलर जारी किया था. इसमें कहा गया है कि इन परीक्षाओं के बारे में तारीख और अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. बोर्ड ने मीडिया खबरों का संज्ञान लेते हुए यह सर्कुलर जारी किया था.
सीबीएसई पेपर लीक के बाद दोबारा एग्जाम से भले ही छात्र और उनके परिजन चिंतित हों लेकिन ट्विटर पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ट्विटर पर हैशटैग सीबीएसई (#CBSE) और सीबीएसई पेपर लीक्स ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर यूजर्स राजनीतिक पार्टियों से लेकर फिल्मी डॉयलॉग और कार्टून के जरिए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सचिन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि भारत के एजुकेशन सिस्टम में सिर्फ दो चीजें मिसिंग हैं. ये हैं नंबर वन- एजुकेशन और नंबर टू- सिस्टम. इसके साथ ही लोग सीबीएसई से पेपर लीक की जानकारी देने की मांग कर रहे हैं.
CBSE पेपर लीक पर बोले प्रकाश जावड़ेकर- मैं भी पिता हूं, रातभर सो नहीं पाया
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…