पेपर लीक मामला सामने आने के बाद सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र और 10वीं कक्षा के मैथ का पेपर दोबारा कराने का निर्णय लिया है. सीबीएसई के इस निर्णय के बाद जहां छात्र और पेरेंट्स चिंतित हैं वहीं ट्विटर पर लोगों ने माहौल को हल्का फुल्का कर दिया है. ट्विटर पर लीजेंड और किड्स की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं.
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र और 10वीं कक्षा के मैथ का पेपर लीक हो जाने के कारण दोनों एग्जाम दोबारा कराने का निर्णय लिया है. इस सूचना के बाद छात्रों और परिजनों में हड़कंप मच गया. इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पेपर लीक करने वाले की तलाश में लगी है इस बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोगों ने हास्यास्पद प्रतिक्रियाएं दी हैं.
पेपर लीक की खबरों के बीच सीबीएसई ने 28 मार्च को घोषणा की थी कि 10वीं कक्षा के मैथ और12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र का एग्जाम दोबारा कराया जाएगा. सीबीएसई ने परीक्षा फिर से लिए जाने के बारे में सर्कुलर जारी किया था. इसमें कहा गया है कि इन परीक्षाओं के बारे में तारीख और अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. बोर्ड ने मीडिया खबरों का संज्ञान लेते हुए यह सर्कुलर जारी किया था.
सीबीएसई पेपर लीक के बाद दोबारा एग्जाम से भले ही छात्र और उनके परिजन चिंतित हों लेकिन ट्विटर पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ट्विटर पर हैशटैग सीबीएसई (#CBSE) और सीबीएसई पेपर लीक्स ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर यूजर्स राजनीतिक पार्टियों से लेकर फिल्मी डॉयलॉग और कार्टून के जरिए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सचिन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि भारत के एजुकेशन सिस्टम में सिर्फ दो चीजें मिसिंग हैं. ये हैं नंबर वन- एजुकेशन और नंबर टू- सिस्टम. इसके साथ ही लोग सीबीएसई से पेपर लीक की जानकारी देने की मांग कर रहे हैं.
https://twitter.com/iamsachin111/status/978964510550601728
https://twitter.com/Variable_xya/status/978948210629607424
#CBSE students when they hear ki dubara exam dena padega pic.twitter.com/CPkZ8rahb1
— Sky ✘ (@thebakwaashour) March 28, 2018
Kids : Shit, re exams now.
Adults : another opportunity to study and perform well
Legends : tera bhai phir khaali chhod ke aayega answer sheet #CBSE
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) March 28, 2018
https://twitter.com/EastIndiaComedy/status/978981360827293703
https://twitter.com/gunjakapoor/status/978965825456693250
12th class students getting ready to go to nani k ghar and then realising about re-exams. #CBSE pic.twitter.com/eTmj6gL6A2
— Airdrop Events (@Panjabisailor) March 28, 2018
#CBSE trying to hide paper. pic.twitter.com/eatzQWxjMY
— chota wolverine 🚶🏃👑 (@Trozanmind) March 28, 2018
CBSE पेपर लीक पर बोले प्रकाश जावड़ेकर- मैं भी पिता हूं, रातभर सो नहीं पाया