नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किए हैं। संशोधित डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर संशोधित डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। कब शुरू होंगी परीक्षाएं CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी […]
नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किए हैं। संशोधित डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर संशोधित डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा शुरू होने का वक्त सुबह 10.30 बजे होगा।
कक्षा 10 का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च, 2024 को आयोजित होने वाला था, उसे 23 फरवरी के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है और रिटेल पेपर जो 16 फरवरी के लिए निर्धारित किया गया था, अब 28 फरवरी, 2024 को आयोजित होगा। इसी तरह, कक्षा 12 के लिए, फैशन स्टडीज की परीक्षा जो कि 11 मार्च के लिए निर्धारित थी, उसे बदलकर 21 मार्च 2024 हो गया है।
आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं। होमपेज पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें। डेटशीट स्क्रीन पर नजर आएगी। परीक्षा कार्यक्रम जांचें और डाउनलोड करें।