CBSE CTET Answer Keys 2018: छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. सीबीएसई ने सीटैट 2018 की आंसर की जारी हो चुकी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. इस बार आंसर की के साथ लिंक भी दिया गया है, जिससे वह आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2018 के पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर की शुक्रवार को जारी कर दीं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर की देख सकते हैं. सीटैट 2018 के पेपर 1 और पेपर 2 की आंसर की www.ctet.nic.in पर उपलब्ध हैं. आंसर की के अलावा सीबीएसई ने आंसर शीट और लिंक भी दिया है, जिससे आंसर की में गलती को चुनौती दी जा सकती है. आपत्ति होने पर 30 दिसंबर तक अप्लाई किया जा सकता है. आंसर की को चुनौती देने के लिए उम्मीदवार को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए 1000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. एक बार फीस चुकाने के बाद यह रिफंड नहीं की जाएगी.
9 दिसंबर को 92 शहरों में 17 लाख उम्मीदवारों ने सीटैट एग्जाम दिया था. सुबह 9.30 से 12 बजे और 2 बजे से 4.30 बजे तक एग्जाम आयोजित कराए गए थे. इस साल सीटैट एग्जाम दो साल के अंतराल के बाद आयोजित किए गए थे. इस बार सीटैट एग्जाम 9,78,818 महिलाओं, 7,12,071 पुरुषों, 33,107 विकलांगों और 199 तीसरे लिंग के उम्मीदवारों ने दिए थे. बता दें कि साल 2015 में सीबीएसई ने सीटैट एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट्स के लिए ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया था.
ऐसे देखें सीटेट 2018 की आंसर की:
1 ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in, cbse.nic.in पर लॉग इन करें.
2- पेज के राइट साइड आपको सीबीएसई सीटेट आंसर की 2018 का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
3- सीबीएसई सीटैट आंसर की 2018 पर जाएं
4- इसके बाद आवेदन नंबर, जन्मतिथि और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सब्मिट पर क्लिक करें.
5- सीबीएसई सीटैट 2018 की आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
6- भविष्य के लिए सीबीएसई सीटैट 2018 आंसर की डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट ले लें.
https://www.youtube.com/watch?v=KbYaEeeZNtg