CBSE CTET 2020 Exam Date: इस दिन होगी केंद्रीय पात्रता परीक्षा 2020, CBSE ने किया ऐलान

CBSE CTET 2020 Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का तारीख घोषित कर दी है. सीटीईटी 2020 का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई ने उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर के लिए शहर बदलने का मौका दिया है.

Advertisement
CBSE CTET 2020 Exam Date: इस दिन होगी केंद्रीय पात्रता परीक्षा 2020, CBSE ने किया ऐलान

Aanchal Pandey

  • November 5, 2020 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

CBSE CTET 2020 Exam Date: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (CTET 2020) की तारीख जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (CTET 2020) की तारीख घोषित कर दी है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. सीटीईटी 2020 एग्जाम के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

CBSE द्वारा जारी की गई आधिकारिक घोषणा के मुताबिक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा. सीबीएसई ने कि अभ्यर्थियों की ओर से अपने परीक्षा शहर का विकल्प बदलने के लिए बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हुए हैं क्योंकि उन्होंने कोविड-19 के कारण अपना स्थान बदल लिया है. जो उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर को बदलना चाहते हैं वह 7 नवंबर 2020 से 16 नवंबर 2020 के बीच ऑनलाइन बदल सकते हैं. इस दौरान एग्जाम सिटी बदलने की विंडो खुलेगी.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन वर्ष 2 बार में आयोजित की जाती है. परीक्षा का आयोजन 2 चरणों में किया जाता है. पहले पेपर में 150 प्रश्न और दूसरे पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. मालूम हो कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार लंबे समय से तारीख घोषित होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई ने परीक्षा की डेट घोषित करने से इनकार कर दिया था. पहले परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को होना था.

IBPS SO Recruitment 2020: IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, @ibps.in

Bihar COMFED Recruitment 2020: बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्ती, @sudha.coop

https://www.youtube.com/watch?v=sVOdkeVJBV8

Tags

Advertisement