CTET 2019 Exam Date: साल 2019 में आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया गया है. सीबीएसई सीटेट परीक्षा 2019 सात जुलाई को आयोजित होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों अपनी तैयारी तेज कर दें. ताकि पांच महीने के अंदर-अंदर कोर्स पर पूरा कमांड करते हुए परीक्षा में कामयाबी हासिल करना आसान हो जाएगा.
नई दिल्ली. CTET 2019 Exam date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस साल आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तिथि का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई की ओर से पूर्व में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस साल सात जुलाई को सीटेट की परीक्षा आयोजित होगी. शिक्षक पद की नियुक्ति के लिए अनिवार्य माने जाने वाले सीटेट की परीक्षा में प्रत्येक साल लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं.
इस साल 2019 में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे आवेदक अपनी तैयारी को तेज कर दें. अभी परीक्षा में करीबन पांच महीने का समय बाकी है. ऐसे में इस समय से समयबद्ध तैयारी करने वाले आवेदकों के लिए सीटेट की बाधा पार करना आसान हो जाएगा. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर परीक्षा तिथि की जानकारी दी गई थी. परीक्षा से संबंधित अन्य अहम जानकारियों से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जाएगा.
गौरतलब हो कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है. शिक्षक पद पर बहाल होने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में अपना दमखम लगाते है. हालांकि सीटेट पास होना शिक्षक पद की नौकरी की गांरटी नहीं होती. लेकिन सीटेट की डिग्री रखने वाले आवेदक ही शिक्षक पद के लिए निकलने वाली भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं.
सीटेट की परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए 60 फीसदी अंक लाना जरूरी होता है. वहीं आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक हासिल करना होता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद आवेदक पहली से आठवीं कक्षा के लिए शिक्षक पद की भर्ती में शामिल होते हैं. बताते चले कि सीटीईटी की परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर सभी आवेदकों के लिए एक समान होता है. जबकि दूसरा पेपर विषयवार होता है. आवेदक जिस विषय में ग्रेजुएट हो, वे उसी विषय में परीक्षा देते हैं.
HSSC TGT Recruitment 2019: हरियाणा एसएससी टीजीटी भर्ती 2019, जानें अहम जानकारियां @ hssc.gov.in
https://www.youtube.com/watch?v=Xu0T-kXF3EY