Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE CTET 2019 Important Instruction: सीबीएसई सीटेट एग्जाम 8 दिसंबर को, जानें परीक्षा पैटर्न, गाइडलाइन और महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन ctet.nic.in

CBSE CTET 2019 Important Instruction: सीबीएसई सीटेट एग्जाम 8 दिसंबर को, जानें परीक्षा पैटर्न, गाइडलाइन और महत्वपूर्ण इंस्ट्रक्शन ctet.nic.in

CBSE CTET 2019 Important Instruction: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) सीटेट यानी कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) एग्जाम 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है.

Advertisement
CBSE CTET 2019 Important Instruction
  • December 4, 2019 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. CBSE CTET 2019 Important Instruction: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) कि तरफ से सीटेट (CTET) एग्जाम (EXAM) 8 दिसंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.  सीटेट की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन के अर्ह होते हैं. बिना सीटेट पास किये कोई अभ्यर्थी केंद्रीय विद्या में टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकता है. इसके अलावा जो अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी तक नहीं डाउनलोड कर पाये हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

सीटेट दिसंबर एग्जाम महत्वपूर्ण गाइडलाइन: CTET Exam 2019 Important Guideline

  1. सीटेट दिसंबर एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जरूर जायें.
  2. सीटेट दिसंबर एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एक आईडी प्रूफ लेकर जरूर जायें.
  3. परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट से पहले पहुंचे.
  4. परीक्षा केंद्र में कोई भी नकल की सामाग्री लेकर न जाएं.
  5. अपने साथ ब्लू बाल प्वाइंट पेन, पेंसिल, स्केल आदि लेकर जायें.
  6. पेपर मिलते ही देख लें, कि पेपर मीसप्रिंट तो नहीं हैं, अगर ऐसा है तो
    उसे परीक्षा केंद्र के टीचर से बदलावा लें.
  7. टाइम का ध्यान रखें.
  8. किसी भी प्रश्न फंस कर न रह जायें.
  9. सबसे पहले वो प्रश्न करें जो आपको आता है.
  10. कठिन प्रश्न को बाद में करें.

सीबीएसई सीटेट एग्जाम पैटर्न: CBSE CTET 2019 Exam Pattern

पेपर-I 

  • चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी – 30 प्रश्न
  • चाइल्ड डेवलपमेंट (प्राइमरी चाइल्ड के लिए)- 15 प्रश्न
  • कॉन्सेप्ट ऑफ चिल्ड्रेन लर्निंग स्पेशनल नीड्स – 05 प्रश्न
  • लर्निंग एंड पेडागोजी (बाल विकास और शिक्षाशास्त्र)- 10 प्रश्न
  • लैंग्वेज (भाषा) – 30 प्रश्न
  • लैंग्वेज कंप्रीहेंशन- 15 प्रश्न
  • पेडागोजी ऑफ लैंग्वेज डेवलपमेंट – 15 प्रश्न
  • लैंग्वेज -II- 30 प्रश्न
  • कंप्रीहेंशन – 15 प्रश्न
  • मैथ्स मैटिक – 30 प्रश्न
  • पर्यावरण स्टडीज – 30 प्रश्न
  • शिक्षाशास्त्र – 15 प्रश्न

BPSC Judicial Service Results 2019: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन बीपीएससी 30वीं बिहार जूडिशियल सर्विस एग्जाम रिजल्ट जारी, चेक bpsc.bih.nic.in

पेपर II : Paper II (for classes VI to VIII)

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ पेपर II उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए आवेदन किए हैं.

  • चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी – 30 प्रश्न
  • चाइल्ड डेवलपमेंट (प्राइमरी चाइल्ड के लिए)- 15 प्रश्न
  • लर्निंग एंड पेडागोजी (शिक्षा शास्त्र) – 10 प्रश्न
  • लैंग्वेज 1 – 30 प्रश्न
  • लैंग्वेज कंप्रीहेंशन – 15 प्रश्न
  • पेडेजोजी ऑफ लैंग्वेज डेवलपमेंट – 15 प्रश्न
  • लैंग्वेज 2 (Language – II) – 30 प्रश्न
  • कंप्रीहेंशन – 15 प्रश्न
  • मैथ्स मैटिक एंड साइंस – 60 प्रश्न
  • साइंस – 30 प्रश्न
  • पेडागोजी इश्यू- 20 प्रश्न

NVS PGT Interview Admit Card 2019: नवोदय विद्यालय एनवीएस पीजीटी इंटरव्यू एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड navodaya.gov.in

NEET 2020 Age Limit: नीट 2020 एमबीबीएस, बीडीएस एंट्रेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आयु सीमा और अन्य डिटेल्स ntaneet.nic.in

KMAT Kerala Answer Key 2019 Released: केएमएटी केरल दिसंबर 2019 एग्जाम आंसर की जारी, kmatkerala.in पर करें चेक

Tags

Advertisement