Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE CTET 2018: बीएड उम्मीदवारों के लिए आज आवेदन फीस जमा करने का अंतिम मौका, ऐसे जमा करें आवेदन शुल्क

CBSE CTET 2018: बीएड उम्मीदवारों के लिए आज आवेदन फीस जमा करने का अंतिम मौका, ऐसे जमा करें आवेदन शुल्क

CBSE CTET 2018: सीबीएसई के द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के पेपर I के लिए बीएड उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा कराने का आज 18 सितंबर को अंतिम मौका है. सीटीईटी 2018 की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर ऐसे बीएड आवेदक आवेदन फीस जमा करा सकते हैं, जिन्होंने सीबीएसई के द्वारा सीटीईटी में संशोधन के बाद पेपर- 1 के लिए आवेदन किया है.

Advertisement
CBSE CTET 2018
  • September 18, 2018 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE CTET 2018: सीबीएसई के द्वारा सेंट्रल टीचर्स पात्रता परीक्षा (CBSE CTET 2018) में देरी के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ शुरू हुई है. सीटीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और करेक्शन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. लेकिन जिन बीएड उपाधि वाले उम्मीदवारों ने सीटेट 2018 पेपर 1 के लिए आवेदन किया है और अभी तक आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है, उनके लिए आवेदन शुल्क जमा कराने का आज आखिरी दिन है.

सीटीईटी 2018: ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने के लिए बीएड उम्मीदवारों के पास अंतिम मौका
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीएसबीई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 27 अगस्त को आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. जबकि ऑनलाइन भुगतान लिंक 30 अगस्त 2018 को समाप्त हुआ था. इसके बाद, सीबीएसई ने योग्यता मानदंडों में मामूली परिवर्तन किया और बीएड उम्मीदवारों को सीटीईटी पेपर-1 के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी थी. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार हालांकि सीटीईटी आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया 6 से 10 सितंबर 2018 के बीच की जानी चाहिए थी. लेकिन इसे 15 सितंबर तक बढ़ा दिया गया था. अब आवेदन शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख भी 18 सितंबर 2018 तक बढ़ायी गयी थी.

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2018 की प्रक्रिया और अधिक जानकारी जानें
पेपर I के लिए केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) फॉर्म भर चुके सभी बीएड उम्मीदवारों के पास आज ऑनलाइन भुगतान भरने का आखिरी मौका है. अभ्यर्थियों को भुगतान प्रक्रिया के लिए सीटीईटी 2018 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए और फिर सीटीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन सुधार पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सीटीईटी पेपर I के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

IBPS Clerk Recruitment 2018: RRB क्लर्क भर्ती 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन @ibps.in

UPTET 2018 Registration: यूपीटेट 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन

https://www.youtube.com/watch?v=TmQjK06kPK4

https://youtu.be/c8Hv2xiJnlk?list=PLMV50oGSD-ICBJVxaM-uWhLpyNdu-8ZMa

Tags

Advertisement