Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE CTET 2018: बी.एड उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी प्राथमिक स्तर परीक्षा 2018 में शामिल होने का अंतिम मौका

CBSE CTET 2018: बी.एड उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी प्राथमिक स्तर परीक्षा 2018 में शामिल होने का अंतिम मौका

CBSE CTET 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) में बी.एड उम्मीदवारों को सीटीईटी प्राथमिक स्तर (पेपर- 1) परीक्षा 2018 में शामिल होने का मौका दे दिया है. बी.एड करने वाले उम्मीदवार 15 सितंबर तक अपने आवेदन में करेक्शन करके प्राथमिक कक्षा (1 से 5 तक) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
cbse ctet 2018
  • September 13, 2018 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE CTET 2018: सीबीएसई ने बीएड उम्मीदवारों को वर्ष 2018 के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पत्र I के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी है. अब बी.एड उम्मीदवारों के लिए पेपर I में शामिल होने के लिए सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन 2018 में सुधार का अंतिम मौका है. सीबीएसई 15 सितंबर 2018 को सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन में सुधार को निष्क्रिय कर देगा. सीबीएसई ने 9 दिसंबर 2018 को केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परीक्षा निर्धारित की है. सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2018 के बारे में अधिक अपडेट नीचे देखें.

सीटीईटी 2018: बीएड छात्र जल्द अंतिम तिथि से पहले आवेदन में करेक्शन करें.
सीबीएसई ने कुछ योग्यता मानदंडों में बदलाव किए हैं और बीईडी छात्रों को सीटीईटी पेपर 1 के लिए वर्ष 2018 के लिए भी उपस्थित होने की इजाजत दी है. सीटीईटी 2018 के पात्रता मानदंड में संशोधन के बाद, सीबीएसई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बीएड उम्मीदवार पेपर 1 के लिए भी उपस्थित हो सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें आवेदन में करेक्शन करना होगा. सीबीएसई ने सीटीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन सुधार के लिए अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है. सीबीएसई सीटीईटी 2018 के लिए करेक्शन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है.

सीबीएसई सीटीईटी 2018 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार बोर्ड 15 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन सुधार लिंक बंद कर देगा. इससे पहले इसे 10 सितंबर 2018 को बंद किया जाना था. इच्छुक बीएड उम्मीदवार साल 2018 के लिए 15 सितंबर तक सुधार कर सकते हैं और सीटीईटी पेपर 1 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सीटीईटी 2018 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें
सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए इच्छुक बीएड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा सकते हैं. सीटीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन सुधार बताते हुए लिंक पर क्लिक करना होगा और विवरण भरना होगा. सीटीईटी पेपर 1 के लिए आवेदन करें. उसके बाद 18 सितंबर 2018 तक इसके लिए अलग-अलग शुल्क का भुगतान करना होगा.

जबकि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की परीक्षा सीबीएसई द्वारा 9 दिसंबर 2018 को आयोजित की जाएगी और प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर होंगे.

RRB Group D Admit Card 2018 Live Updates: थोड़ी देर में जारी होगा आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2018 @rrbcdg.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=M8bbThJjVOE

https://youtu.be/sU0mAD8fe7M?list=PLMV50oGSD-ICBJVxaM-uWhLpyNdu-8ZMa

https://youtu.be/khENJws8ebI?list=PLMV50oGSD-ICBJVxaM-uWhLpyNdu-8ZMa

Tags

Advertisement