Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE CTET 2018: यहां देखें सीबीएसई सीटीईटी 2018 की परीक्षा का पैटर्न @ ctet.nic.in

CBSE CTET 2018: यहां देखें सीबीएसई सीटीईटी 2018 की परीक्षा का पैटर्न @ ctet.nic.in

CBSE CTET 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीबीएसई सीटीईटी) 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार अब 2018 के लिए परीक्षा के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन यहां हम आपको बताने जा रहे हैं सीबीएसई सीटीईटी के पाठ्यक्रम के बारे में, सीबीएसई ने परीक्षा के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया है. तो आइये जानते हैं कि इस साल सीबीएसई सीटीईटी का परीक्षा पैटर्न कैसा होगा और परीक्षा में कैसे प्रश्न आएंगे.

Advertisement
CBSE CTET 2018
  • August 10, 2018 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE CTET 2018: सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में सभी प्रश्न मल्टी च्वॉइस क्वॉचन प्रकार के प्रश्न होंगे. सीटीईटी पेपर के प्रत्येक प्रश्न में 4 विकल्प होंगे और उम्मीदवारों को सही उत्तर चुनना होगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पेपर में सभी सवालों का हल करने प्रयास करें क्योंकि परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा. सीटीईटी परीक्षा दो पत्रों में आयोजित की जाती है – सीटीईटी पेपर 1 और सीटीईटी पेपर 2.

सीटीईटी का पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो 1 से 5 वीं कक्षा के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. जबकि सीटीईटी परीक्षा का पेपर 2 ऐसे उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 वीं के शिक्षक बनने का इरादा रखते हैं. अभ्यर्थी दोनों पेपर या कोई एक पेपर भी दे सकते हैं. उम्मीदवार जो दोनों स्तरों के लिए शिक्षक योग्यता पाना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपरों में शामिल होना पडेगा.

सीटीईटी पेपर 1 में कुल 150 प्रश्न होंगे जोकि 150 अंकों के होंगे. सीटीईटी परीक्षा के पेपर 1 में ये प्रश्न बाल विकास और अध्यापन, पर्यावरण अध्ययन, गणित, भाषा 1 और लैंगेज 2 से होंगे. पेपर के प्रत्येक भाग में 30 अंकों के कुल 30 प्रश्न होंगे. भाषा 1 पेपर निर्देश के माध्यम से संबंधित दक्षताओं का टेस्ट लेगा और भाषा पेपर 2 समझ, भाषा और क्षमताओं के तत्वों पर केंद्रित होगा.

सीटीईटी पेपर 2 में भी 150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. ये प्रश्न बाल विकास और अध्यापन (30 अंक के 30 प्रश्न), भाषा 1 (30 अंक के 30 प्रश्न), लैंगेज 2 (30 अंक के 30 प्रश्न), गणित और विज्ञान (60 अंकों के 60 प्रश्न) और सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान (60 अंकों के 60 प्रश्न) के होंगे. सीटीईटी पेपर 2 के बाल विकास और अध्यापन, भाषा 1 और भाषा 2 खंड अनिवार्य हैं.

सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है. उम्मीदवार अब आवेदन पत्र भर सकते हैं. पेपर 1 या सीटीईटी के पेपर 2 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 700 रुपये और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये है. सीटीईटी के दोनों पत्रों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 1200 रुपये और एससी / एसटी श्रेणी के लिए 600 रुपये है.

BSEB Bihar 12th compartment result 2018: 20 अगस्त को जारी होगा कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

RPSC Answer Key 2018: आरपीएससी 2018 की आरएएस / आरटीएस प्री परीक्षा की आंसर-की जारी @rpsc.rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement