नई दिल्ली. CBSE CTET 2018: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई के द्वारा 9 दिसंबर, 2018 को सीटीईटी परीक्षा 2018 का आयोजन किया जाएगा. सीटेट 2018 परीक्षा के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी किये जाएंगे. सीटीईटी केंद्र सरकार (केवीएस, एनवीएस, केंद्रीय तिब्बती स्कूल, आदि) के स्कूलों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक नियंत्रण के स्कूलों पर लागू होगा. सीटीईटी क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट की वैधता अवधि इसके परिणाम की घोषणा की तारीख से सात साल तक है.
CBSE CTET 2018: सीबीएसई सीटीईटी 2018 के लिए पाठ्यक्रम- पेपर I (कक्षा I से V के लिए)
बाल विकास और अध्यापन (30 प्रश्न)
बाल विकास (प्राथमिक विद्यालय बाल): 15 प्रश्न
गणित (प्रश्न- 30)
भाषा विकास के अध्यापन (प्रश्न- 15)
भाषा I (प्रश्न- 30)
भाषा – II (प्रश्न- 30)
CBSE CTET 2018: सीबीएसई सीटीईटी 2018 के लिए पाठ्यक्रम- पेपर II (कक्षा VI से VIII के लिए)
बाल विकास और अध्यापन (प्रश्न- 30)
विज्ञान (प्रश्न- 30)
गणित (प्रश्न- 30)
भाषा I (प्रश्न- 30)
भाषा – II (प्रश्न- 30)
CBSE CTET 2018: सीटीईटी 2018 के लिए परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में मल्टी चॉइस प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे.
पेपर 1: उन लोगों के लिए जो कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं.
पेपर 2: उन लोगों के लिए जो कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते हैं.
उम्मीदवारों को एनसीईआरटी किताबों का पढना चाहिए, दोनों पेपरों का पेपर इन्हीं किताबों पर आधारित होगा. दोनों पेपर दो भाषाओं (हिंदी / अंग्रेजी) में आएगा.
CBSE CTET 2018: सीटीईटी 2018 के लिए योग्यता अंक
इस परीक्षा में योग्यता पाने के लिए उम्मीदवारों को 60 फीसदी अंक अर्जित करना आवश्यक है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 55 फीसदी अंक हासिल करना जरुरी है. यानि सामान्य वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 90 और आरक्षित वर्ग के लिए 82 अंक है.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…