Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE CTET 2018: सीटीईटी आवेदन में बदलाव की अंतिम तारीख, जल्द करें ऑनलाइन करेक्शन @ctet.nic.in

CBSE CTET 2018: सीटीईटी आवेदन में बदलाव की अंतिम तारीख, जल्द करें ऑनलाइन करेक्शन @ctet.nic.in

CBSE CTET 2018 Correction Last Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई के द्वारा आयोजित सीटीईटी 2018 (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के ऑनलाइऩ आवेदन में गलतियों को सुधार (करेक्शन) की अंतिम तारीख निकट है. अगर आपके आवेदन में कोई गलती हो गई है तो 15 सितंबर 2018 तक इस कमी को सुधार सकते हैं.

Advertisement
CTET 2018 Correction Last Date
  • September 11, 2018 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE CTET 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, सीटीईटी 2018 (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) का आयोजन कर रहा है. अगर सीटेट 2018 के लिए आवेदन करते समय आपसे कोई गलती हो गई है तो आपके पास इस कमी को सुधारने का मौका है. सीबीएसई ने सीटीईटी 2018 आवेदन में सुधार (करेक्शन) के लिए 06 सितंबर से को लिकं सक्रिय किया था. सीटेट 2018 के आवेदन में 15 सितंबर तक सुधार किए जा सकते हैं. 15 सितंबर की शाम 06 बजे से सीटेट 2018 करेक्शन लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा. अत जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आपने आवेदन में सुधार नहीं किया है वो 15 सुधार तक सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन में सुधार कर सकते हैं.

CBSE सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन सुधार प्रक्रिया

यदि आपने दिसंबर 2018 में होने वाली सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरा है और अगर आवेदन की जांच नहीं की है, तो हम आपको इसकी जांच करने की सलाह देते हैं. आप यह पुष्टि करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं कि सीटीईटी 2018 के लिए आपका आवेदन बिल्कुल सही है.

CBSE CTET 2018 प्रवेश पत्र, सीटीईटी 2018 परीक्षा तिथि
सीटीईटी 2018 परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. पेपर 2 9:30 बजे से शाम 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा और पेपर 1 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. पेपर 2 के लिए परीक्षा कक्ष में प्रवेश 8:00 बजे शुरू होगा जबकि पेपर 1 के लिए 12:30 बजे शुरू होगा. परीक्षा पूरे भारत के 92 शहरों और 20 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

सीटीईटी 2018 के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से 10-15 दिन पहले उपलब्ध होंगे
सीटीईटी परीक्षा 2018 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र के लिए ctet.nic.in पर आधिकारिक सूचना बुलेटिन बोर्ड पर नजर रखें. हालांकि माना जा रहा है कि सीटीईटी 2018 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे.

CBSE CTET 2018: कैसे करें आवेदन में सुधार

1- इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
2- होम पेज पर सबसे नीचे Online Correction for CTET 2018 लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना रोल नंबर और पासवर्ड के साथ सुरक्षा कोड दर्ज करें.
4- सबमिट पर क्लिक करें.
5- आपका फॉर्म आपके सामने होगा, इसमें दो ऑप्शन होंगे. पहला- फोटो या साइन में करेक्शन और दूसरा है आवेदन में करेक्शन.
6- उम्मीदवारों से जिस भी सेक्शन में गलती हुई हो उस सेक्शन को सहीं से एडिट कर लें.

JAC 10th 12th Compartmental Result 2018: मैट्रिक और इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित

DRDO Recruitment 2018: डीआरडीओ ने दिया उम्मीवारों को एक और मौका, 13 सितंबर तक बढ़ाई रजिस्ट्रेशन डेट

https://youtu.be/sU0mAD8fe7M?list=PLMV50oGSD-ICBJVxaM-uWhLpyNdu-8ZMa

https://youtu.be/JgQFK3V_NyA?list=PLMV50oGSD-ICBJVxaM-uWhLpyNdu-8ZMa

https://youtu.be/khENJws8ebI?list=PLMV50oGSD-ICBJVxaM-uWhLpyNdu-8ZMa

Tags

Advertisement