नई दिल्ली. शिक्षा में जारी धांधली का एक और मामला सामने आया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का 12वीं क्लास का अकाउंट का पेपर व्हट्सअप पर लीक हो गया है. इस बात की पुष्टि दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने की है. सिसोदिया ने बताया कि ये कल शाम से ही 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गुरुवार से ये पेपर सोशल मीडिया व्हट्सअप पर वायरल हो रखा है. बताया जा रहा है कि अकाउंट्स का ये पेपर दूसरी सीरीज (set -II) का है जिसकी अभी जांच की जा रही है.
मीडिया से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने बताया कि ‘मैंने शिक्षा निदेशालय को जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए पूछा है. इस मामले में कड़ी जांच होगी ताकि मेहनत करने वाले बच्चों के साथ कोई नाइंसाफी न हो.’ बताया जा रहा है कि ये पेपर दिल्ली के रोहिणी इलाके में लीक हुआ है. जिसकी फिलहाल पुष्टि नहीं की है.
बता दें बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्र कड़ी निगराने में रखे जाते हैं और समय से पहले किसी को हासिल हो जाए ये मुमकिन नहीं है. खबरें है कि इसमें जरूर किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ हो सकता है. कड़ी सुरक्षा के अंतर्गत इन प्रश्न पत्रों को रखा जाता है और इस लीक होने के पीछे बड़े अधिकारियों और शिक्षकों की जालसाझी हो सकती है. खैर अभी मामले की जांच सीबीएसई ने शुरू कर दी है. इन दिनों 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं. मामले के सामने आने के बाद बताया जा रहा है कि अकांउट का पेपर कैंसिल कर दिया जाएगा.
एग्जाम के डर से घर छोड़कर भाग गई थी छात्रा, रेल मंत्री ने उठाया ये कदम
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…