CBSE 12वीं क्लास का अकाउंट का पेपर व्हाट्सअप पर लीक, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने दिए जांच के आदेश

CBSE Board Exams 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैंकेडरी एजुकेशन (CBSE) का 12वीं क्लास का अकाउंट का पेपर व्हट्सअप पर लीक हो गया है. बता दें इन दिनों 12वीं की बोर्ड की परीक्षा जारी है जिसके बीच अकाउंट के पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. इस मामले पर सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएससी को कड़े जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
CBSE 12वीं क्लास का अकाउंट का पेपर व्हाट्सअप पर लीक, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने दिए जांच के आदेश

Aanchal Pandey

  • March 15, 2018 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शिक्षा में जारी धांधली का एक और मामला सामने आया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का 12वीं क्लास का अकाउंट का पेपर व्हट्सअप पर लीक हो गया है. इस बात की पुष्टि दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने की है. सिसोदिया ने बताया कि ये कल शाम से ही 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गुरुवार से ये पेपर सोशल मीडिया व्हट्सअप पर वायरल हो रखा है. बताया जा रहा है कि अकाउंट्स का ये पेपर दूसरी सीरीज (set -II) का है जिसकी अभी जांच की जा रही है.

मीडिया से बातचीत में मनीष सिसोदिया ने बताया कि ‘मैंने शिक्षा निदेशालय को जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए पूछा है. इस मामले में कड़ी जांच होगी ताकि मेहनत करने वाले बच्चों के साथ कोई नाइंसाफी न हो.’ बताया जा रहा है कि ये पेपर दिल्ली के रोहिणी इलाके में लीक हुआ है. जिसकी फिलहाल पुष्टि नहीं की है.

बता दें बोर्ड की परीक्षा के प्रश्न पत्र कड़ी निगराने में रखे जाते हैं और समय से पहले किसी को हासिल हो जाए ये मुमकिन नहीं है. खबरें है कि इसमें जरूर किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ हो सकता है. कड़ी सुरक्षा के अंतर्गत इन प्रश्न पत्रों को रखा जाता है और इस लीक होने के पीछे बड़े अधिकारियों और शिक्षकों की जालसाझी हो सकती है. खैर अभी मामले की जांच सीबीएसई ने शुरू कर दी है. इन दिनों 12वीं क्लास की बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं. मामले के सामने आने के बाद बताया जा रहा है कि अकांउट का पेपर कैंसिल कर दिया जाएगा.

CBSE Board Exams 2018: जानिए कैसा था CBSE क्लास 12वीं का केमेस्ट्री पेपर जिसे लेकर परीक्षार्थी दुविधा में हैं

एग्जाम के डर से घर छोड़कर भाग गई थी छात्रा, रेल मंत्री ने उठाया ये कदम

Tags

Advertisement