सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का 12वीं क्लास का अकाउंट का पेपर लीक मामले में सीबीएसई का कहना है कि 12वीं की चल रही परीक्षाओं में अकाउंट का पेपर लीक नहीं हुआ है. सभी एग्जाम सेंटर पर प्रश्नपत्र बंडल पर सील है. बता दें गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे.
नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की चल रही बोर्ड परीक्षाओं में खबरें आ रही थीं कि 12वीं क्लास का अकाउंट का पेपर लीक व्हटसअप हो गया लेकिन सीबीएसई ने इन खबरों से इनकार किया है. सीबीएसई ने कहा है कि 12वीं की चल रही परीक्षाओं में अकाउंट का पेपर लीक नहीं हुआ है. सभी एग्जाम सेंटर पर प्रश्नपत्र बंडल पर सील है. बता दें आज सवेरे ही दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री ने इस बात की पेपर लीक होने की पुष्टि की थी.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की सीनियर पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रीमा शर्मा ने बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि सीबीएसई का अकाउंट का पेपर लीक नहीं हुआ है. बल्कि कुछ शरराती तत्वों ने ऐसी खबरें सोशल मीडिया के जरिए फैलाईं. जानबूझकर कुछ लोगों ने परीक्षाओं के दौरान सोशल मीडिया का सहारा लेकर ऐसी अफवाहे उड़ाई कि पेपर दिल्ली के रोहिणी इलाके में लीक हुआ है.
बता दें आज सवेरे ही मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि ‘मैंने शिक्षा निदेशालय को जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने के लिए पूछा है. इस मामले में कड़ी जांच होगी ताकि मेहनत करने वाले बच्चों के साथ कोई नाइंसाफी न हो.’ इस आदेश के बाद सीबीएसई ने तुरंत जांच शुरू कर दी थी. बता दें 12 कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं जिनके बीच इस तरह की पेपर लीक होने की खबरें आ रही है.
During process of exam, however, at local level some miscreants have tried to play mischief by circulating messages through whatsapp & social media to disturb sanctity of examinations.CBSE has decided to take strict action against such activities.FIR is being lodged by CBSE: CBSE
— ANI (@ANI) March 15, 2018
Received complaints of Class 12 CBSE Accountancy paper being leaked.Asked officers of Directorate of Education to investigate&lodge complaint with CBSE.Swift action must be taken,so tht hard-working students don't suffer due to negligence of CBSE: M Sisodia,Delhi Dy CM (file pic) pic.twitter.com/W3CC18zXT9
— ANI (@ANI) March 15, 2018
अखिलेश यादव ने फिर उठाए EVM पर सवाल, बैलेट पेपर से चुनाव की मांग
CBSE 12वीं क्लास का अकाउंट का पेपर व्हाट्सअप पर लीक, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने दिए जांच के आदेश
परीक्षा में मदद का लालच देकर प्रिंसिपल ने 10वीं क्लास की छात्रा को बनाया हवस का शिकार