CBSE Board Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. सीबीएसई ने सभी विषयों के सैंपल क्वेश्चन पेपर रिलीज किया है, जिसका फयदा छात्र को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 में मिलेगा. इससे छात्रों को परीक्षा का परीक्षा का पैटर्न और स्ट्रक्चर समझने में आसानी होगी. वर्ष 2020 में होने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. CBSE Board Exam 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अभी 6 महीने बाकी हैं. लेकिन इससे पहले ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. सीबीएसई ने सभी विषयों के सैंपल क्वेश्चन पेपर रिलीज किया है, जिसका फयदा छात्र को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 में मिलेगा. इससे छात्रों को परीक्षा का परीक्षा का पैटर्न और स्ट्रक्चर समझने में आसानी होगी. वर्ष 2020 में होने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इससे पहले अगस्त के महीने में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए संभावित डेटशीट जारी की थी. डेटशीट में बताया गया था कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी के महीने में हो सकती है. वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम दिसंबर 2019 में हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की आधिकारिक डेटशीट नवबंर के महीने में जारी की जाएगी.
मालूम हो कि इससे पहले हर साल अक्टूबर के महीने में सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी किया करता था, लेकिन इस बार बोर्ड एक महीने पहले यानी सितंबर में ही सैंपल पेपर जारी कर दिए. बोर्ड के इस कदम से सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को होगा. बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों को अधिक समय मिलेगा, जिससे वह प्रैक्टिस और एनालिसिस कर सकेंगे. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल के रूप सैंपल क्वेश्चन पेपर और मार्किंग स्कीम मौजूद है.
सैंपल पेपर से छात्रों को कई फायदे होते हैं. उन्हें क्वेश्चन पेपर का फॉर्मेट और उसके टाइप को समझने में आसानी होती है. उन्हें इस बात का पता चल जाता है कि इस साल बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे. इससे स्टूडेंट्स यह भी देख पाते हैं कि फिलहाल उनकी तैयारी कैसी है. अभी उन्हें किसी विषय या टॉपिक्स पर और पढ़ाई करनी है. इसके अलावा सैंपर पेपर में बोर्ड किस प्रश्न को कितना नंबर दिया जाएगा यह भी बताता है. ऐसे में छात्र पेपर की मार्किंग को समझकर परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे.
CBSE Board Exam 2020 के सैंपल क्वेश्चन पेपर को ऐसे करें डाउनलोड