Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दोबारा होगा CBSE दसवीं के मैथ्स और 12वीं के इकनॉमिक्स का एग्जाम, एक हफ्ते में होगा तारीखों का एेलान

दोबारा होगा CBSE दसवीं के मैथ्स और 12वीं के इकनॉमिक्स का एग्जाम, एक हफ्ते में होगा तारीखों का एेलान

CBSE Board Exam 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं के गणित और बारहवीं के इकनॉमिक्स का एग्जाम को दोबारा कराए जाने की तैयारी है. दरअसल कुछ समय पहले खबर आई थी कि ये दोनों ही पेपर लीक हो गए हैं.

Advertisement
CBSE Board Exam 2018
  • March 28, 2018 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. CBSE यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए एक नई मुसीबत सामने आ गई है. बोर्ड के 10वीं के छात्रों की गणित और 12वीं के छात्रों की इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा ली जाएगी. हालांकी इन परीक्षाओं की नई तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है. बता दें कि इस वर्ष सीबीएसई के पेपर लीक होने की खबरें जोर पर थीं. जिनको लेकर पुलिस जांच भी कर रही है. कहा जा रहा है कि परीक्षा दोबारा कराने का ये फैसली बोर्ड ने एग्जाम को दोषमुक्त करने के लिए लिया गया है. बताते चलें कि सीबीएसई की 10वीं कक्षा की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी जबकि 12वीं की इकोनामिक्स की परीक्षा 27 मार्च को हुई थी.

सीबीएसई ने बुधवार को ये दो परीक्षाएं दोबारा कराए जाने की बात को लेकर पुष्टी की है. साथ ही बोर्ड ने बताया कि परीक्षा की नई तारीख की जानकारी वेबसाईट पर एक सप्ताह के भीतर दे दी जाएगी. गौरतलब है कि इस साल बीते 5 मार्च से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरु हुई थीं जिनमें देशभर से कुल 28,27,734 छात्र शामिल हुए थे. दसवीं में जहां 16 लाख, 38 हजार, 428 छात्र बैठे थे वहीम 12वीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी रजिस्टर हुए थे.

हाल ही में 12वीं के एकाउंट और बिजनेस स्टडीज की बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर आई की लेकिन सीबीएसई ने इस बात का खंडन किया था. वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एकाउंट परीक्षा के पेपर लीक को लेकर ट्विटर के जरिए खुद जानकारी दी थी और साथ ही इसकी जांच की बात भी कही थी.

Tags

Advertisement