CBSE 10th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं परीक्षा 2019 का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. CBSE 10th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं कक्षा का रिजल्ट 5 या उससे पहले भी जारी जारी कर सकता है. क्योंकि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने जिस तरफ से 12वीं का रिजल्ट कल यानी कि 2 मई को अचानक से जारी कर दिया उससे तो यहीं लगता है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी करने को लेकर पूरी तरह से शतर्कता बरत रहा है. सीबीएसई बोर्ड के ऑफिशियल सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने 10वीं के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के प्रवक्ता रामा शर्मा शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए 10वीं रिजल्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया. इसलिए इस बात की संभावनाएं प्रबल हो गई है कि बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कभी 5 मई के बाद या उससे पहले जारी कर सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि पिछले वर्ष पेपर लीक की वजह से सीबीएसई बोर्ड इस वर्ष गोपनीयता बरत रहा है.
(CBSE)10वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सलाह है कि अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseresults.nic.in समय-समय पर चेक करते रहे ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने न पाएं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं की परीक्षा में देश भर से 27 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. बोर्ड की तरफ से लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इसके अलावा पेपर लीक से बचने के लिए सीबीएसई ने इस बार इंस्क्रीप्टेड पेपर का इस्तेमाल किया था. ताकि पेपर लीक जैसी स्थिति में अभ्यर्थियों को सेंटर पर ही पेपर प्रिंट करके बितरित किया जा सके.
गौरतबल है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 2 मई को अचानक से जारी कर दिया था. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं की परीक्षा में इस बार गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला व मुज्जफरनगर की करिश्मा आरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से लड़कियों का कब्जा रहा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के इतिहास में यह पहला मौका जब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के 28 दिन बाद जारी कर दिया.