Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE 10th Board Exams 2019 Tips: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स पाने हैं तो अपनाएं ये टिप्स

CBSE 10th Board Exams 2019 Tips: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स पाने हैं तो अपनाएं ये टिप्स

CBSE 10th Board Exams 2019 Tips: 2018-19 सत्र के लिए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली हैं. 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो जाएंगी. ऐसे में छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. छात्रों का मनोबल मजबूत होना और सभी विषयों में पढ़ाई पूरी होना बेहद अहम है. इसके लिए छात्रों को कुछ टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए. जिससे वो अपने विषयों में बिना परेशानी पढ़ाई पूरी कर सकें.

Advertisement
CBSE 10th Board Exams 2019 Tips
  • January 18, 2019 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई डेट शीट 2019 दिसंबर 2018 में जारी कर दी थी. बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2019 के बाद शुरू होंगी. बोर्ड पहले उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा जिन्होंने स्किल एजुकेशन विषयों का चयन किया. उसके बाद मुख्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. स्किल एजुकेशन विषयों की परीक्षा फरवरी और मुख्य विषयों की मार्च 2019 में आयोजित की जाएंगी. अब छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए केवल 2 महीने बचे हैं. बोर्ड की तैयारी कर रहे 10 वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए इन टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए. छात्रों को विषयों के अनुसार एक प्लान बनाने की सलाह दी जाती है. अलग-अलग विषयों की तैयारी के लिए अलग-अलग रणनीति बनाई जानी चाहिए.

गणित के लिए छात्रों को फॉर्मूला याद होने चाहिए. यह परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. पहले सवाल को समझे और फिर इसे हल करने के लिए नियमों को पहचानें. इसके बाद इसे सॉल्व करें. इस विषय के लिए कॉन्सेप्ट को समझना बहुत महत्वपूर्ण है. यदि कॉन्सेप्ट स्पष्ट है तो सवाल आसानी से हल हो जाएगा.

विज्ञान यानि साइंस का कोर्स बढ़ा होता है. इसलिए छात्रों को इसके तीन विषयों पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है- फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी. फिजिक्स के लिए सीबीएसई बोर्ड थ्योरी और प्रेक्टिकल दोनों में ही छात्रों की पूर्वता की जाँच करता है. कैमिस्ट्री में छात्रों को इक्वेशन को जानना और समझना आना चाहिए. हर उत्तर के लिए छात्रों को कम से कम एक इक्वेशन लिखना चाहिए. बायोलॉजी में छात्रों को हर उत्तर के साथ सवाल के अनुसार डाइग्राम बनाना चाहिए.छात्र इसके लिए रंगीन पेंसिल का भी उपयोग कर सकते हैं.

अंग्रेजी के लिए, छात्रों को परीक्षा में तीन सेक्शन यानी सेक्शन ए, बी और सी दिया जाता है. इस सत्र से परीक्षा के लिए प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है. इसलिए छात्रों को सभी प्रश्नों का प्रयास करना चाहिए और ध्यान से उत्तर देना चाहिए. छात्रों को अपना समय प्रबंधित करके चलना चाहिए. उम्मीदवारों को 20 मिनट में प्रश्न 1 और 2 को पूरा करना चाहिए. सेक्शन बी के अगले दो प्रश्नों के लिए 20 मिनट का समय लिया जाना चाहिए. ग्रामर के तीन प्रश्नों को 15 मिनट के अंदर खत्म करें. सेक्शन सी के लिए दो लंबे उत्तरों को 10-15 मिनट में पूरा करें. इसके अलावा पांच छोटे जवाब 30 मिनट के अंदर खत्म करें. 10 मिनट में बुक से आए सवालों को पूरा करना चाहिए.

सामान्य टिप्स
छात्रों को रिपोर्टिंग समय से 20-30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए. उत्तर पुस्तिका पर अपनी जानकारी सही से लिखें. उत्तर पुस्तिका पर भरे गए विवरण सभी सही होने चाहिए. दो उत्तरों के बीच जगह जरूर छोड़ें. छात्र उत्तरों को अलग करने के लिए एक लाइन का उपयोग कर सकते हैं. हर उत्तर के ऊपर उत्तर संख्या को सही-सही लिखें. साफ हैंडराइटिंग के साथ उत्तर लिखें.

CBSE Board Exam 2019 Maths Paper Tips: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में गणित के भूत को भगाने वाले 5 टिप्स

CBSE Class 12 Board Exam 2019: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 में फेरबदल, बदली गई इन विषयों की परीक्षा तिथि

Tags

Advertisement