Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBSE 10th Board Exam 2019: इन टिप्स को फॉलो कर सीबीएसई 10वीं प्रैक्टिकल एग्जाम में पा सकते हैं 100 प्रतिशत मार्क्स

CBSE 10th Board Exam 2019: इन टिप्स को फॉलो कर सीबीएसई 10वीं प्रैक्टिकल एग्जाम में पा सकते हैं 100 प्रतिशत मार्क्स

CBSE 10th Board Exam 2019: सीबीएसई 10वीं का प्रैक्टिकल एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो जाएगा. छात्रों के लिए हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं जिनकी मदद से अभ्यार्थी परीक्षा में अच्छे मार्क्स गेन कर सकते हैं.

Advertisement
CBSE Class 10 Result 2019
  • January 31, 2019 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE 10th Board Exam 2019: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी. सीबीएसई 2019 की परीक्षा में देश भर से लाखों की संख्या में छात्र शामिल होंगे. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र इस समय एग्जाम की तैयांरिया में जुटें है. अगर उन्हें सही से गाइड किया जाएं तो वो परीक्षा में अच्छे मार्क्स गेन कर सकते हैं. आइए हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं जिनकी मदद से आप प्रैक्टिकल एग्जाम में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.

प्रैक्टिकल एग्जाम 20 नंबर का होता है. प्रैक्टिकल एग्जाम का नंबर थ्योरी एग्जाम में भी जुड़ता है. बेहतर तैयारी करके अभ्यार्थी प्रैक्टिकल एग्जाम में अच्छे मार्क्स गेन कर सकते हैं. प्रैक्टिकल एग्जाम फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषय का होता है.

सीबीएसई बोर्ड 10वीं केमेस्ट्री प्रैक्टिकल एग्जाम की तैयारी कैसें करें-

  1. केमेस्ट्री के कंपोनेंट के बारे में अच्छे से स्टडी कर लें.
  2. किस कंपोनेंट को मिलाने से कौन सा कलर बनता है.
  3. विभिन्न एलीमेंट्स को भी याद कर लें. जैसे- फिटकरी, लाल सोडा, ऑक्सजीन, चीनी आदि
  4. कंपोनेंट के स्मेल क्या होगा आदि के बार में गहन अध्यन कर लें. ऐसा करने से आप प्रैक्टिकल एग्जाम में परीक्षक के प्रश्नों का सही से उत्तर दे पाएंगे.

सीबीएसई बोर्ड 10वीं फिजिक्स की प्रैक्टिकल परीक्षा की ऐसे करें तैयारी

  1. सिलैबस से संबंधित उपकरणों के बारें में अच्छे से पढ़ें.
  2. वोल्टमीटर, अमीटर की कार्य प्रणाली को अच्छे से जान लें.
  3. लोलक कैसे काम करता है.
  4. कंपन क्या है.
  5. सिलैबस से संबंधित लगभग 60 प्रतिशत फॉर्मूले याद कर लें.
  6. प्रायोगात्मक एग्जाम के लिए थ्योरी को भी पढ़ कर जाएं क्योंकि प्रायोगात्म एग्जाम में थ्योरी के भी प्रश्न पूछे जाते हैं.

सीबीएसई बोर्ड 10वीं बायोलॉजी प्रैक्टिकल की कैसे करें तैयारी

  1. सेल्स के बारे में अच्छे से पढ़ लें.
  2. जीव-जंतुओं के वैज्ञानिक नाम के बारे में भी स्टडी कर लें
  3. ब्लड ग्रुप के बारें में भी स्टडी कर लें.
  4. माइट्रोकांडिया क्या है, मानव जीवन में उसका महत्व.
  5. व्हाइट बल्ड क्या हैं, मानव शरीर में यह कैसे काम करता है.
  6. हृदय की संरचना कैसा होती है. लैब में जाकर इसके बारे में स्टडी कर लें ताकि परीक्षा में अच्छे मार्क गेन कर सकें.

CBSE 10th 12th Admit Card: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

CTET 2019 notification: जल्द जारी होगा सीटेट एग्जाम 2019 नोटिफिकेशन, रहें अलर्ट @ctet.nic.in

Tags

Advertisement