नई दिल्लीः विजय माल्या केस में पिछले हफ्ते सामने आया था कि भगोड़े माल्या के लुकआउट नोटिस में सीबीआई द्वारा एरर ऑफ जजमेंट था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोपनीय दस्तावेजों से पता चला है कि सीबीआई ने मुंबई पुलिस से लिखित रूप में कहा था कि हमें माल्या के बारे में चुपचाप खबर दे दे ना, हिरासत में लेने की जरूरत नहीं है. बता दें कि 16 अक्टूबर 2015 को अपने पहले लुक आउट नोटिस में सीबीआई ने फार्म में भारत छोड़ने से रोकने संबंधी विषय बॉक्स को भर दिया. वहीं इस मामले में दूसरा लुकआउट नोटिस 24 नवंबर, 2015 को जारी किया गया, जब माल्या ने देर रात दिल्ली में लैंडिंग की थी. जिसमें मुंबई पुलिस को विशेष शाखा को भेजा गया कवर लेटर था.
इसमें जिस ‘बॉक्स को चुना गया वह विषय के आने या जाने के बारे में सूचित करें’ यानी उसमें कहा गया था कि माल्या को गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ सूचित कर दें. जिसके चार महीने बाद माल्या ने 2 मार्च, 2016 को भारत छोड़ दिया. आपको बता दें कि 23 नवंबर, 2015 को सीबीआई को यह सूचना दी गई थी कि विजय माल्या विदेश से 24 नवंबर को दिल्ली आ रहे हैं और उसी तारीख को सीबीआई ने मुंबई पुलिस को लिखे खत में कहा कि माल्या को हिरासत में लेने की जरूरत नहीं है.
बाद में जरूरत पड़ने पर ऐसा किया जाएगा, इस पर बाद में बात की जाएगी. इस विषय में लुक आउट नोटिस को संशोधित किया जा सकता है. इस बात के अलावा इस पत्र में यह भी बात सामने आई है कि अलर्ट के बाद भी एजेंसी अनजान बनी रही. बता दें कि इस पत्र पर मुंबई सीबीआई के एसपी हर्षिता अटलपुरी पर हस्ताक्षर किए गए थे. पत्र में कहा गया कि लुक आउट नोटिस जारी करते समय हमारा अनुरोध है कि विषय यानी माल्या के देश में आने-जाने की जानकारी दी जाए.
यह भी पढ़ें- विजय माल्या को संसदीय समिति का सदस्य बनाने के लिए मनमोहन सिंह सरकार ने तोड़ा था नियम
1947 में 21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…
मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तलाक…
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…