शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ करेगी सीबीआई

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में रविवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। यह पूछताछ सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में होगी। मामले को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई ने मुझे शराब घोटाले मामले में फिर बुलाया है। सीबीआई से लेकर ईडी सब मेरे खिलाफ पूरी ताकत से लगी हुई है। लेकिन अभी तक इन लोगों को मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला हैं।

क्या कहा मनीष सिसोदिया ने ?

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीबीआई ने मुझे फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई, ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है। घर पर रेड से लेकर बैंक लॉकर की तलाशी करने के बाद भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है, जिसको ये लोग रोकना चाहते हैं। मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है और आगे भी करूंगा

इससे पहले शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय कुमार सक्सेना के मुद्दे पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा था कि, “दिल्ली में शराब घोटाला जैसा कुछ भी नहीं हुआ है। यह विपक्षी पार्टी के द्वारा बनाया गया राजनैतिक मुद्दा है। अभी तक सीबीआई और ईडी ने सिसोदिया की जांच की है उन्हें अभी तक कुछ भी नहीं मिला है।”

बता दें, इससे पहले भी शराब घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया से पूछताछ हो चुकी है। इस मामले में ईडी भी जांच कर रही है और अब तक किसी भी आरोप पत्र में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं आया है।

क्या है पूरा मामला ?

दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा नई शराब नीति लेकर आई थी। इस नीति के आने के बाद दिल्ली के शराब कारोबारी ग्राहकों को डिस्काउंटेड रेट पर शराब बेच रहे थे। कई जगहों पर एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी। आबकारी नीति के चलते एक समय ऐसा भी आया था, जब दिल्ली में शराब दुकानों की संख्या करीब 650 पहुंच गई थी। ऐसे में जांच एजेंसियों ने नई शराब नीति में घोटाला होने का दावा किया था, जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने अबकारी नीति को वापस ले लिया था।

Tags

CBIcbi raid on manish sisodiacbi raids at manish sisodia's housecbi raids manish sisodiacbi summons manish sisodiacbi summons to manish sisodiaDeputy CM Manish Sisodiamanish sisodiamanish sisodia cbiManish Sisodia CBI Raid
विज्ञापन