AAP sanjay singh press conference on CBI and Rafale: AAP ने सीबीआई और राफेल मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप

AAP sanjay singh press conference on CBI and Rafale: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में मचे घमासान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रोटेस्ट किया गया. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राफेल मुद्दे और सीबीआई रार को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा.

Advertisement
AAP sanjay singh press conference on CBI and Rafale: AAP ने सीबीआई और राफेल मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा, लगाए ये आरोप

Aanchal Pandey

  • October 26, 2018 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में मचे घमासान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं CBI व राफेल डील को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्यसभा सदस्य व आप के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस आदेश ने बीजेपी सरकार की मनमानियों पर सीधी रोक लगाने का काम किया है. जब हम राफेल के मुद्दे पर आलोक वर्मा (सीबीआई निदेशक) से मिले थे तब उन्होने हमें बताया कि राफेल का रेफरेंस उन्हें केंद्रीय सतर्कता आयुक्त CVC से आ चुका है

संजय सिंह ने कहा कि राफेल और राकेश अस्थाना को बचाने के लिए आनन-फानन में मोदी सरकार ने आलोक वर्मा को हटाया और एक जूनियर और भ्रष्ट अधिकारी को CBI का निर्देशक बना दिया. ऐसे जूनियर अधिकारी जिस पर सीधे तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, मोदी सरकार ने CBI का निर्देशक बनाया उसपर भी सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगाई. इतना ही नहीं सजंय सिहं ने राफेल को महाघोटाला बताते हुए कहा कि सरकार इसे बचाने की कोशिशों में लगी हुई है.

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि मेरी शिकायत के बाद केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) ने राफेल घोटाले की जांच की बात की, जिसे CBI को करना था. संजय सिंह ने कहा कि मेरी शिकायत के बाद मोदी सरकार को नाराजगी हुई कि क्यों सीवीसी ने मेरी शिकायत स्वीकार कर ली. इस प्रेस वार्ता में संजय सिंह ने नारा भी दिया और कहा कि चहरे पर जो लाली है, राफेल की दलाली है. आगे वह कहते हैं कि आलोक वर्मा मामले में एक सच को छुपाने के लिए, हज़ार झूठ बोले जा रहे हैं, जासूसी कराई जा रही है. आज सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को करारा तमाचा पड़ा है.

CBI Director Alok Verma Supreme Court Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आलोक वर्मा को फौरी राहत नहीं, 2 हफ्ते में जांच पूरी करे सीवीसी

CBI Feud: अफसरों से पहले दो हाईप्रोफाइल दामादों के रेस्तरां मे भिड़ने की दिलचस्प कहानी

Tags

Advertisement