नई दिल्ली : एक्साइज पॉलिसी केस को लेकर एक बार फिर सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन किया है. CBI ने उन्हें कल यानी सोमवार को दोपहर 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है.
बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर मनीष सिसोदिया को CBI ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. समन मिलने पर उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया. अपने इस ट्वीट में मनीष सिसोदिया लिखते हैं, ‘मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते.’
मालूम हो दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी केस में की गई FIR में CBI ने मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर दर्ज़ किया है. बाकी आरोपियों का नाम उनसे नीचे हैं. इस मामले में ये तो तय है कि मनीष सिसोदिया पूछताछ के केंद्र में ही रहने वाले हैं. बता दें, मामले की जांच में अब तक CBI ने 14 और लोगों को आरोपी बनाया है.
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय को दिल्ली के आबकारी नीति मामले के तार आंध्र प्रदेश और पंजाब से भी जुड़ने के संकेत मिले हैं। इसलिए आज उन जगहों पर भी एजेंसी ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक समीर महेंद्रू से पूछताछ के दौरान भी कई अहम जानकारी सामने आई है।
गौरतलब है कि उपराज्यपाल की सिफारिश पर दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने भी इस मामले की जांच शुरू की। जांच एजेंसियों ने इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया है। सिसोदिया के घर पर सीबीआई छापेमारी भी कर चुकी है। इस दौरान उनके बैंक लॉकर की भी तलाशी ली गई थी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…