Delhi Liquor Policy : मनीष सिसोदिया को फिर CBI का समन! बोले- कुछ नहीं मिला पर…

नई दिल्ली : एक्साइज पॉलिसी केस को लेकर एक बार फिर सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन किया है. CBI ने उन्हें कल यानी सोमवार को दोपहर 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है. Delhi Deputy CM […]

Advertisement
Delhi Liquor Policy : मनीष सिसोदिया को फिर CBI का समन! बोले- कुछ नहीं मिला पर…

Riya Kumari

  • October 16, 2022 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक्साइज पॉलिसी केस को लेकर एक बार फिर सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को समन किया है. CBI ने उन्हें कल यानी सोमवार को दोपहर 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है.

क्या बोले उप मुख्यमंत्री?

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब एक बार फिर मनीष सिसोदिया को CBI ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. समन मिलने पर उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया. अपने इस ट्वीट में मनीष सिसोदिया लिखते हैं, ‘मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते.’

मालूम हो दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी केस में की गई FIR में CBI ने मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर दर्ज़ किया है. बाकी आरोपियों का नाम उनसे नीचे हैं. इस मामले में ये तो तय है कि मनीष सिसोदिया पूछताछ के केंद्र में ही रहने वाले हैं. बता दें, मामले की जांच में अब तक CBI ने 14 और लोगों को आरोपी बनाया है.

 

पूछताछ में पता चली अहम जानकारी

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय को दिल्ली के आबकारी नीति मामले के तार आंध्र प्रदेश और पंजाब से भी जुड़ने के संकेत मिले हैं। इसलिए आज उन जगहों पर भी एजेंसी ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक समीर महेंद्रू से पूछताछ के दौरान भी कई अहम जानकारी सामने आई है।

सिसोदिया को बनाया मुख्य आरोपी

गौरतलब है कि उपराज्यपाल की सिफारिश पर दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने भी इस मामले की जांच शुरू की। जांच एजेंसियों ने इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया है। सिसोदिया के घर पर सीबीआई छापेमारी भी कर चुकी है। इस दौरान उनके बैंक लॉकर की भी तलाशी ली गई थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement