CBI Special Director Rakesh Asthana Bribery Case: सीबीआई में नंबर दो का स्थान रखने वाले राकेश अस्थाना ने अब सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और अन्य उच्च अधिकारियों के खिलाफ करीब एक दर्जन गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
नई दिल्ली. हाल ही में सीबीआई में नंबर 2 स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर 3 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. ऐसे में सीबीआई में नंबर दो का स्थान रखने वाले अस्थाना ने अब सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और अन्य उच्च अधिकारियों के खिलाफ करीब एक दर्जन गंभीर आरोप लगा दिए हैं. ये शिकायतें मीट निर्यातक मोइन कुरेशी की जांच, सेंट किट्स सिटीजनशिप की मांग कर रहे दो व्यापारियों और हरियाणा में जमीन अधिग्रहण के मामले से जुड़ी हैं.
बता दें कि 4 साल पहले 15 फरवरी 2014 को मोइन कुरेशी के ठिकानों पर रेड हुई थी. मामले में कथित तौर पर सीबीआई द्वारा केस मैनेज करने के लिए रिश्वत लिए जाने का आरोप है. इसके लिए बीते सप्ताह सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
मामले में जो बातें सामने आई है कि राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा के अलावा मोइन कुरेशी, प्रदीप कोनेरू, आदित्य शर्मा और सतीश राना शामिल हैं. इसको लेकर लगभग सभी सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि चारों आरोपियों से पूछताछ की जानी चाहिए. दरअसल सतीश साना की ओर से मिली शिकायत में कहा गया है कि मोईन कुरैशी से जुड़ा मामला खत्म करवाने के लिए सीबीआई की ओर से बिचौलिए मनोज प्रसाद ने पांच करोड़ रुपए मांगे थे.