CBI Special Director Rakesh Asthana Bribery Case: सीबीआई के दो उच्च अधिकारियों में पिछले कुछ दिनों से चल रही रार के बीच अब खबर आ रही है कि CBI के निदेशक आलोक वर्मा स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को निलंबित कर सकते हैं. उन्होंने इसके लिए सरकार को खत लिखा है.
नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई के दो उच्च अधिकारियों में पिछले कुछ दिनों से चल रही रार के बीच अब खबर आ रही है कि सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को निलंबित कर सकते हैं. दरअसल हाल में आलोक वर्मा की ओर से सरकार को एक पत्र भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि अस्थाना को ‘नैतिक पतन का एक स्रोत’ बताकर निलंबित किए जाने की बात कही गई है. पिछले कुछ दिनों से गरमाए इस मामले में आखिरकार पीएमओ ने दखल देकर दोनों से समन जारी कायि था जिसके बाद आलोक वर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले.
इस मुलाकात के बाद भी सीबीआई में जारी विवाद खत्म करने पर बात नहीं बनी है. राकेश अस्थाना के खिलाफ सीबीआई ने दो करोड़ रुपये के कथित घूस के मामले में केस दर्ज किया है. अस्थाना ने कुछ दिन पहले सीबीआई चीफ के खिलाफ दर्जनों आरोप लगाते हुए सरकार को पत्र लिखा था.
दरअसल मीट और हवाला कारोबारी मोइन क़ुरैशी से जुड़े एक मामले को सुलझाने के लिए बनाई गई एसआईटी की अध्यक्षता राकेश अस्थाना कर रहे थे. ऐसे में कारोबारी सतीश सना ने आरोप लगाया है कि जांच से बचाने के लिए उन्होंने दिसंबर 2017 से अगले दस महीने तक किश्तों में करीब दो करोड़ रुपए रिश्वत ली थी.